District supply officer is dealing matters of serious allegations of corruption with complete arbitrariness and corruption

 


संदर्भ संख्या : 40019923009516 , दिनांक - 06 May 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923009516

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-Adampur Fair Price Shop License validity from 28/12/2004 up to License validity 31/03/2023 and no provisions of renewal as made available. 

महोदय यदि रिनूवल का कोई प्रावधान नहीं है तो बैधता खत्म होने के कारण पुनः दुकान को आवंटित कराई जाए जिसके लिए बोली लगाना अनिवार्य है कृपया नियमानुसार कार्यवाही करें 

Grievance Status for registration number GOVUP/E/2020/26655 Grievance Concerns To-Name Of Complainant-Yogi M P Singh Date of Receipt-28082020 Received By MinistryDepartment-Uttar Pradesh 

मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन की रिपोर्ट निम्न वत है प्रकरण की जांच पूर्ति निरीक्षक द्वारा कराई गई पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा पंचू पासी के स्थान पर विजय बहादुर के द्वारा वितरण किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है इस संदर्भ में अवगत कराना है कि विक्रेता पंचू पासी द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जाता है तथा सहायक के रूप में उनकी पत्नी का नाम दर्ज है आख्या सेवा में सादर प्रेषित ग्राम पंचायत-आदमपुर दुकान आई०डी०-20690314 100100100229 दुकान संख्या मिर्च-036 दुकानदार का नाम हिंदी पंचू पासी दुकानदार का नाम अंग्रेजी Panchu Pasi दुकानदार का पता अंग्रेजी- Adampur कोटेदार का प्रकार एफपीएस दुकान का प्रकार दुकान स्थिति स्थायी, सक्रिय लिसेंस संख्याअथोरिटी संख्या-मिर्च-036, 11 लिसेंस वैधता स्थिति असीमित समयवन टाइम लिसेंस वैधता से-28122004 लिसेंस वैधता तक-31032023 आरक्षण आम जाति आम संचालन निजी मोबाइल नंबर 9936453194 बैंक का नाम पंजाब एंड सिंध बैंक▾ बैंक खाता संख्या 05331100000353 बैंक ब्रांच का नाम Galpura Mirzapur आई०एफ०एस०सी० कोट पीएसआईबी0000533 बैंक का पता Gaipura Mirzapur कोटेदार का आधार नंबर 456081980564 वैकल्पिक व्यक्ति का विवरण नाम हिंदी पुनीता देवी नाम अंग्रेजी Punita Devi आधार नंबर 483127834440 मोबाइल नंबर 7080497894 कोटेदार से सम्बन्ध पत्नी सुरक्षित करें 

उपरोक्त विवरण को स्पष्ट रूप से देखने के लिए संलग्नको का अवलोकन करें और यदि इस में संलग्नक उपलब्ध नहीं होते आपको तो आप अपने रिकॉर्ड को देखें या पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर मैं पुनः इस आवेदन को प्रस्तुत कर दूंगा आप हमें सिर्फ फोन पर यह बता दीजिए कि संलग्नक उपलब्ध नहीं है तो महोदय उपरोक्त सूचनाएं खुद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है जिसके अनुसार पंचू पासी सामान्य जाति के हैं और सस्ते गल्ले की दुकान सामान्य वर्ग के लिए है किंतु वास्तविकता यह है कि पंचू पासी दलित वर्ग के हैं अर्थात शेड्यूल्ड कास्ट में आते हैं इसलिए इनके द्वारा अपने आप को सामान्य वर्ग का बताया जाना झूठी और भ्रामक सूचना सरकार को उपलब्ध कराया गया है महोदय उपर्युक्त से स्पष्ट है कि लाइसेंस की वैधता 28 अप्रैल 2004 से लेकर 31 मार्च 2023 तक है और यदि उससे पूर्व आप यह देख रहे हैं कि लाइसेंस की वैधता असीमित समय के लिए है तो उसके बाद यह स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है कि लाइसेंस की वैधता क्या होगी यदि लाइसेंस की वैधता स्पष्ट है तो उसमें विवाद क्यों आप मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार को पोषित करने के लिए मनमाना निर्णय ले रहे हैं आपके परिशीलन के लिए आप द्वारा उपलब्ध कराया गया दस्तावेज कवरिंग लेटर के साथ अटैच है पंचू पासी के ऊपर ₹1000 का अर्थदंड लगाया जा चुका है क्योंकि वह दुकान पर उपस्थित नहीं मिले उनकी दुकान उनके बड़े भाई विजय बहादुर और उनका लड़का चलाता है इसलिए एक तरह से यह भी अनियमितता है उपरोक्त दुकान सामान्य वर्ग के लिए आवंटित होने थी किंतु भ्रष्टाचार के कारण ऐसा नहीं हुआ चोरी छुपे गड़बड़ी की गई है महोदय आप तो कहते हैं कि दुकान पर पंचू पासी बैठते हैं किंतु पंचू पासी तो बैठ नहीं सकते क्योंकि वह 300 किलोमीटर दूर सर्विस करते हैं लेकिन उनकी पत्नी भी नहीं बैठती जो कि घर पर ही रहती है बैठते हैं विजय बहादुर और उनका लड़का श्रीमान जी नए सिरे से दुकान आवंटित करके दुकान को शेड्यूल कास्ट कोटे में लाकर विजय बहादुर पासी को ही दे दीजिए तब प्रार्थी को कोई आपत्ति नहीं होगी श्रीमान

विभाग -खाद्य एवं रसद विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-04-06-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -तहसील स्तरपद -पूर्ति निरीक्षक

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 05-05-2023 04-06-2023 पूर्ति निरीक्षक-सदर,जनपद-मिर्ज़ापुर,खाद्य एवं रसद विभाग अनमार्क

To see the attached document to the grievance, click on the link


Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post