Heap of sharp edges stones on the side of road by staff of municipality

संदर्भ संख्या : 40019923010522 , दिनांक - 21 May 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923010522

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-महोदय सड़क पर कूड़ा क्यों कूड़ा बगल में पार्क में रखा जा सकता था सड़क पर ही रखना आपके स्टाफ क्यों उचित समझते हैं सड़क तो लोगों को आने-जाने के लिए होता है कूड़ा रखने के लिए थोड़ी होता है महोदय व्यथा के साथ संलग्न तस्वीर का अवलोकन करें सोचिए इसी तरह से धीरे-धीरे कूड़ा रखकर आधी सड़क पाट देंगे सड़क को आपने कभी ठीक से बनवाया तो नहीं लेकिन बनी हुई सड़क पर आपके स्टाफ कूड़ा रखने से परहेज नहीं रखते क्या यह विवेक शून्यता नहीं है महोदय व्यक्ति हमेशा अपने दृष्टिकोण को रचनात्मक रखता है किंतु आपके स्टाफ कभी भी अच्छाई नहीं सोच सकते अब सड़क पर ही कूड़ा रख दिए उस कूड़े का असर यह होगा कि धीरे-धीरे करके जहां पर लोग घूमते हैं गाड़ियां घूमती है उस पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े से होकर थोड़ी जाएंगे और यह सड़क धीरे-धीरे करके सकरी हो जाएगी तो यही आपके स्टाफ का योग्यता परिचय कम से कम कोई भी कार्य करने से पहले व्यक्ति 2 बार सोचता तो है कि वह जो कुछ कर रहा है उचित है अथवा अनुचित है आप ही बताएं आपके ऑफिस की तरफ आने वाली सड़क में धीरे-धीरे सरिया लगे पत्थर के टुकड़े रखकर उसे सकरी कर दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा वही आप यहां के लोगों के साथ कर रहे हैं सड़क अच्छी लगती है जब सड़क साफ हो आधी सड़क को  पत्थर के टुकड़ों से पाठ देंगे कभी अच्छी नहीं लगेगी लेकिन लोगों को गलियों में रहने के लिए आप अपनी कार्यशैली से मजबूर करेंगे महोदय प्रार्थी आपसे यह अपेक्षा करता है कि सड़क के किनारे इकट्ठा किए गए बोर्डर आप अपने स्टाफ से कहिए कि वह पार्क में फिकवा दे उचित ढंग से जो देखने में अच्छा लगे क्योंकि पार्क पहले से ही गड्ढा है अच्छा हो तो उसमें पानी वगैरह ना लगे व्यक्ति यदि किसी वस्तु को स्वार्थ बस खराब करना चाहे तो धीरे-धीरे करके वह खराब होती चली जाती है और 1 दिन बिल्कुल बेकार हो जाती है इसलिए कम से कम इस सड़क के साथ ऐसा ना करें आलस्य के कारण आपके स्टाफ द्वारा बोल्डर उचित स्थान पर रखने के बजाय सड़क पर इकट्ठा करके चले गए यहां पर महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उनके मस्तिष्क में या कहिए उनके दृष्टिकोण में वही स्थान उचित है वाह यार नहीं समझते कि यह सड़क है प्रार्थी आपसे अपेक्षा करता है कि आप अपने स्टाफ के द्वारा सड़क पर रखे गए बोल्डरों को यथाशीघ्र दूसरे स्थान पर व्यवस्थित करेंगे यह वही बोल्डर हैं जो नाली के ऊपर रखे गए कवरिंग लिड थे पटक पटक के तोड़ दिए और अब लाकर सड़क के ऊपर रख दिए क्योंकि वही सबसे आसान था

विभाग -नगर पालिका परिषदशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-28-05-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -नगर पालिका / नगर पंचायतपद -अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 21-05-2023 28-05-2023 अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका -मिर्ज़ापुर कार्यालय स्तर पर लंबित

Comments

Popular posts from this blog

Chief minister office L.S. Sec-3 transferred RTI communique to D.M. Varanasi

I Kall company sometimes says LCD is broken, now SIM slot broken to escape services

Chief veterinary officer again directed B.D.O. Chhanbey to provide information

In Ram Manohar Lohiya hospital Gang rape, police did not register F.I.R.

Harishchandra belonging to oppressed section knocking doors of Yogi and Modi