Instead of providing cause of retrospection of office memo 2828

Grievance Status for registration number : PMOPG/E/2023/0136134

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

09/07/2023

Received By Ministry/Department

Prime Ministers Office

Grievance Description

Executive engineer EDD II Rajesh Kumar is running from providing reason for retrospection of office memo 2828 dated 25th September 2021.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 अ के तहत यह प्रश्नोत्तरी यदि प्रदेश में कानून का शासन है तो कृपया जवाब दें अन्यथा यह जवाब दें कि प्रदेश में कानून का शासन कुछ समय के लिए स्थगित है

महोदय यदि अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव या सचिव अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय राजेश कुमार की अराजकता का अनुमोदन करते हैं तो उपरोक्त अधिकारीगण खुद भी अराजक हुए बताइए बिना किसी स्पष्ट गाइडलाइन के कार्यालय मेमो का सिंहावलोकन क्यों किया गया उसके पीछे जो भ्रष्टाचार है उसको क्यों चेक नहीं किया जा रहा है.

आवेदक दयानंद सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह की फसल 18 अप्रैल 2021 को शॉर्ट सर्किट के कारण जल गई थी। संबंधित लेखपाल द्वारा 15 जून 2021 को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसे कानूनगो द्वारा 19 जून 2021 को आवेदक को मुआवजा प्रदान करने हेतु अधिशाषी अभियंता ईडीडी द्वितीय मीरजापुर को भेज दिया गया। माननीय महोदय तहसील सदर की संलग्न रिपोर्ट पर दृष्टि डालने की कृपा करें।

श्रीमान जी क्या समस्त विद्युत विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय सिंहावलोकन का मतलब नहीं समझ रहा है सिंहावलोकन का मतलब होता है पाश्चात्य दर्शन अर्थात जब कार्यालय मेमो दिनांक 25 सितंबर 2021 को जारी हुआ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा और फसल जली है 18 अप्रैल 2021 को तो अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय श्री राजेश कुमार जी किस आधार पर उपरोक्त कार्यालय मेंमौ को आधार बनाकर दयानंद सिंह पुत्र श्री स्वर्गीय सोमनाथ सिंह की क्षतिपूर्ति को रोक सकते हैं यहां पर सिंहावलोकन गलत ढंग से किया गया है उसी पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का टिप्पणी मांगी गई है किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी तंत्र के अराजकता का लाभ उठाते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अपना कमेंट देने से भाग रहे हैं जो किसी तरह से देश कानून के अनुसार नहीं है

महोदय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय श्री राजेश कुमार जी से जो कुछ भी पूछा जा रहा है उससे वे पलायन कर रहे हैं और एक मनमाना और असंगत आख्या जो प्रश्न का प्रकरण से कोई संबंध नहीं रखता है लगा देते हैं जबकि उनके कार्य शैली अवैध है उसी अवैध कार्यशैली पर प्रार्थी द्वारा प्रश्नचिन्ह पैदा किया गया है किंतु जनसुनवाई पोर्टल पर मनमाना आख्या लगाने का जो चलन है उसका वह फायदा उठा रहे हैं महोदय इससे जनसुनवाई पोर्टल की गरिमा गिर रही है क्योंकि जब लोगों का शिकायत का निस्तारण नियम बदध तरीके से नहीं किया जाएगा और मनमाना आख्या लगाकर शिकायतों को बंद कर दिया जाएगा तो जनसुनवाई पोर्टल का कोई मतलब ही नहीं है मतलब तो तब होता है जब शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दिया जाता और पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित किया जाता है यहां तो जवाब देही कुछ है ही नहीं पूछा जा रहा है आम बता रहे हैं इमली उटपटांग जवाब दे रहे हैं शिकायतों पर शिकायतें भेजी जा रही हैं मनमाना आख्या लगाकर शिकायतों को बंद कर दिया जा रहा है तो इस तरह से मजलूम जनता की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सकता है सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष आकर बड़ी-बड़ी बातें करने से अराजकता सुशासन में नहीं बदल सकती सुशासन के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होना चाहिए सोचिए सिंहावलोकन क्यों किया गया यह जानने के लिए दो दर्जन शिकायतें की गई किंतु उन्हें उन सभी दो दर्जन शिकायतों को मनमाना आख्या लगाकर बंद कर दिया गया

कार्यालय अधिशासी अभियन्ता

विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, पूर्वाँचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहों, मीरजापुर

पत्रांक 3994 वि०वि०ख०-द्वि० (मी०) /

विषय:---पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ सनो 80000230119116 के संबंध में।

अधीक्षण अभियन्ता

विद्युत वितरण मंडल, मीरजापुर।

श्री योगी एम0पी0 सिंह निवासी मुहल्ला-सुरेकापुरम कालोनी, श्री लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मन्दिर, जिला--मीरजापुर


1. शिकायतकर्ता द्वारा श्री दयानन्द की फसल जलने से सम्बन्धित प्रपत्र कार्यालय में प्रेषित किया गया था जो अधूरा होने के कारण प्रार्थी को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया, परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा फसल जलने से सम्बन्धित प्रपत्र पूर्ण कराकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके उपरान्त इस कार्यालय के पत्रांक 5902/वि०वि०ख०-द्वि० (मी०) / दिनांक 07.11.2022 के माध्यम से पूर्व में आपको अवगत कराया जा चुका है। 2. पत्रांक 2828 औसं/ 2021-19(125)- ए0एस0/01 दिनांक 25 सितम्बर 2021 के माध्यम से आदेश

की प्रति आपको पूर्व में उपलब्ध कराया जा चुका

(राजेश कुमार ) अधिशासी अभियन्

Grievance Document

Current Status

Under process   

Date of Action

09/07/2023

Officer Concerns To

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Yogi

An anti-corruption crusader. Motive to build a strong society based on the principle of universal brotherhood. Human rights defender and RTI activist.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post