Jansunwai portal displays on Laptop screen that the matter has not been sent to concerned officer but it has been arbitrarily disposed of


 



संदर्भ संख्या : 40019923010120 , दिनांक - 16 May 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923010120

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-महोदय 15 दिन से साफ सफाई व्यवस्था नगर पालिका परिषद मिर्जापुर का ध्वस्त हो चुका है ना किसी मोहल्ले में झाड़ू लग रहा है न हीं ड्रेनेज की सफाई हो रही है ड्रेनेज जाम पड़े हुए हैं पहले तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नगर पालिका परिषद के चुनाव की तैयारी में सभी कर्मचारी जुटे हुए हैं किंतु अब तो चुनाव समाप्त हो गया है फिर किस चीज का अवकाश घोषित हुआ है वैसे भी चुनाव को नागरिक सुविधाओं का हनन करके नहीं कराया जा सकता है आधारभूत सुविधाओं से जनता को वंचित नहीं किया जा सकता है किंतु इस अराजकता में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है नाली के ऊपर से पानी बह रहा है वह पानी सड़क पर फैल रहा है लेकिन कोई भी उनसे पूछताछ नहीं कर सकता है जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है महोदय अब तो कम से कम सभी लोग अपने काम पर जुड़ जाए श्रीमान जी कम से कम रोजाना झाड़ू तो लगाया जाए किंतु ऐसा कभी हो सकता है जब नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अधिशासी अधिकारी महोदय सचेत हो तब होगा उनके अंदर क्रियाशीलता नाम की चीज खत्म हो चुकी है सिर्फ अपने एयर कंडीशन कमरे में बैठकर गोल चौरा करना ही उनका काम है महोदय जब तक जनसुनवाई पोर्टल पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मनमाना आख्या लगाया जाएगा कोई जवाबदेही नहीं तय की जाएगी किसी भी गलत अधिकारी और कर्मचारी को दंडित नहीं किया जाएगा तब तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सकता है आज भी जनता उसी तरह त्रस्त है जैसा पहले कोई सुधार नहीं हो रहा है महोदय क्या अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर यह स्पष्ट करेंगे कि पिछले 15 दिनों से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपने संबंधित महलों में झाड़ू क्यों नहीं लगा रहे हैं उन्हें सरकार झाड़ू लगाने का ही तो तनख्वाह देती है फिर झाड़ू क्यों नहीं लग रहा है जगह जगह पर माली टूट गई है पानी सड़क पर बह रहा है लोग नाले में गिर रहे हैं किंतु संवेदनशीलता का पूर्ण रूप से अभाव है नगर पालिका परिषद मिर्जापुर की कार्यशैली में कई जगह सीवर लाइन के खुले चैंबर से दुर्घटना की आशंका संवाद न्यूज एजेंसी मिर्जापुर। नगर में कई जगह सीवर के खुले चैंबर से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। चैंबर काफी दिनों से खुले पड़े हैं। कई बार इसमें फंसकर साइकिल सवार व पैदल यात्री घायल भी हो चुके नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता का कहना था कि अभी तक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निकाय चुनाव में लगे हुए थे। अब चुनाव संपन्न हो गया है। क्षतिग्रस्त चैंबरों की शीघ्र ही मरम्मत कराया मुसफ्फरगंज के पास भी चैंबर के चैंबर खुले हुए हैं। इसके पहले जाएगा। साथ ही चैंबर पर ढक्कन नगर के घंटाघर से सुंदरघाट मार्ग पर दो जगह चैंबर खुले हुए हैं। उनका ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर आधे से अधिक निकल गया है। इसी प्रकार नगर के नारघाट और ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पुलिस लाइन रोड पर भी कई लगाए जाएंगे। घंटाघर - सुदंरघाट मार्ग पर सीवर का टूटा ढक्कन संवाद ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गए थे। जब इस संबंध में लोगों ने भागदौड़ की तो नगर पालिका का निर्माण विभाग हरकत में आया और उनका ढक्कन बदला गया।

विभाग -नगर पालिका परिषदशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-23-05-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -नगर पालिका / नगर पंचायतपद -अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post