Government suffers 10 Lakhs per day loss because of overloaded trucks of stones and sands due to negligence of staff of RTO

 


संदर्भ संख्या : 40019923010501 , दिनांक - 20 May 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923010501

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-महोदय इस प्रत्यावेदन का उद्देश्य सिर्फ इतना जानना है कि शास्त्री ब्रिज पर सीसीटीवीकैमरा लगाया गया या नहीं यदि नहीं तो क्यों 

C.C.T.V. Camera was already installed but it was removed by concerned to facilitate illegal collection through extortions from heavy and light vehicles. Undoubtedly, they escaped from enquiry but when their inactivity is proved fatal, then enquiry must be carried out in transparent and accountable manner that who removed the installed C.C.T.V. Cameras if concerned are subordinates, then under whom order and why F.I.R. was not lodged in the matter despite the demand from the public side quite obvious from the following representation?. Here this question arises that if the district administration Mirzapur had to install the C.C.T.V. Camera on the site, why, they removed it from the site two years ago? Whether it is not the reflection of the deep rooted corruption in the government machinery? Today they are worried about it because Shastri Bridge has been damaged because of their carelessness. If they had taken timely action, on my representations, then this bridge did not damage and the government and public did not face the risk of traveling on a damaged bridge which may cause havoc at any time. Sequence to fill the pocket should never break whatever prices may be redeemed by the public of it. 

551 वाहन सीज, फिर भी नहीं रुक रही ओवरलोडिंग 

जागरण संवाददाता, मीरजापुर जनपद में इस वर्ष जनवरी से अब तक 551 वाहन सीज किए गए, इसके बावजूद ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग पाया है। एक ओर सड़क की हालत नाजुक होती जा रही है वहीं लगातार ओवरलोड वाहन पत्थर, बालू भरकर रोड पर दौड़ रहे हैं। ओवरलोडिंग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। इसके बावजूद ट्रक मालिकों की मनमानी देखने को मिल रही है। इस वर्ष 308 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर इन वाहन स्वामियों से वसूला गया इसके बावजूद हाल जस का तस है। जनपद की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर परिवहन विभाग के अधिकारी की मेहरबान है। अहरौरा, डगमगपुर, मड़िहान समेत अन्य स्थानों पर खनन प्वाइंट से क्षमता से दोगुना लोड लेकर सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों पर कार्रवाई लगभग न के बराबर है। 10 चक्के ट्रक पर 14 चक्के का वजन यातायात नियम का पालन कराने में जब संबंधित विभाग के अधिकारी इतनी सुस्ती बरत रहे हैं तो अन्य क्षेत्र की कल्पना आप कर सकते हैं • खनन प्वाइंट से क्षमता से दोगुना लोड • लेकर सड़क पर भर रहे फर्राटा • प्रशासन की कार्रवाई चिढ़ा रहा मुंह हादसे का निरंतर बना रहता खतरा ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सीज करने के साथ चालान भी किया जा रहा है। संतोष सिंह, एआरटीओ प्रशासन, मीरजापुर। के मुताबिक एक ट्रैक्टर पर दो से ढाई टन निर्धारित क्षमता है, लेकिन यहां तीन से चार टन तक एक ट्रैक्टर पर ढुलाई की जा रही है। वहीं ट्रक वाले भी मनमानी कर रहे हैं। नियम के तहत रोका तक नहीं। सड़क को पहुंच रहा नुकसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती के बाद जनपद में कई सड़कों के गड्ढे भरे गए थे लेकिन ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग पाने से अब सड़क के गड्ढे जस का जस दिखने लगे हैं। ऐसे तमाम बातों को नजरअंदाज कर ओवरलोड वाहन संचालक मुनाफा के लिए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं कार्रवाई की बात की जाए तो इस वर्ष चार हजार से ज्यादा वाहन सीज भी किए गए हैं लेकिन ओवरलोडिंग वैसे ही जारी है 10 चक्का ट्रक में वजन क्षमता 28.5 टन है। जबकि इसमें 35 से 40 टन माल प्रतिदिन पार किया जा रहा है। वहीं 12 चक्का ट्रक में 36 टन वजन तक सामान लाद सकते हैं लेकिन इसमें 45 से 50 टन माल पहुंचाया जा रहा है। जबकि 43 टन वजन 14 चक्का ट्रक में तो इससे ज्यादा 18 चक्का वाले ट्रक में परिवहन करने का नियम है। शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक शहर में अनाज लदे ओवरलोड वाहनों का संचालन होते रहा लेकिन किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई

Department -परिवहन विभागComplaint Category -

नियोजित तारीख-30-05-2023शिकायत की स्थिति-

Level -जनपद स्तरPost -सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 20-05-2023 30-05-2023 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन)-मिर्ज़ापुर,परिवहन विभाग अनमार्क

To see the attached document to grievance, click on the link

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post