Additional secretary ordered PIO, Atul Krishna to provide information within 15 days
कार्यालय : लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ प्रथम अपील संख्या-LKDPA/A/2024/60061 (श्री दिनेश प्रताप सिंह बनाम जनसूचना अधिकारी, ल०वि०प्रा०) सुनवाई तिथि-30.05.2023 ऑनलाइन मूल आवेदन दिनांक-18.12.2023 -: आदेश :- अपीलार्थी श्री दिनेश प्रताप सिंह पता-मोहल्ला सुरेखपुरम जबलपुर रोड सांगमोहल द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा-6 (1) के अन्तर्गत सूचना चाही गई है। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी को अन्तरित किया जा चुका है। नियमानुसार निर्धारित अवधि में सूचना न प्राप्त होने / सूचना से असंतुष्ट होने पर आवेदक द्वारा दिनांक 20.03.2024 को ऑनलाइन प्रथम अपील आवेदन किया गया, जिसके क्रम में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील की सुनवाई दिनांक 30.05. 2024 को नियत करते हुए अपीलकर्ता को सुनवाई हेतु सूचना प्रेषित की गई। सुनवाई की नियत तिथि पर अपीलकर्ता उपस्थित नही हुए। सम्बन्धित जनसूचना अधिकारी / उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। सुनवाई के समय पत्रावली के परिशीलन से विदित हुआ कि अपीलार्थी को सूचना प्रेषित किये जाने का कोई अभिलेखीय साक्ष्य पत्रावली में उपलब्ध नहीं है। अतः आदेशित किया जाता है कि श्री अतुल