संदर्भ संख्या : 40019923014209 , दिनांक - 02 Jul 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923014209
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-इस समय घंटे भर से बिजली कटी हुई है छोटे-छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं बिजली विभाग के कर्मचारियों के आवास की बिजली 10 मिनट के लिए भी नहीं काटते हैं जबकि उपभोक्ताओं को इस नजरिए से देखा जाता है जैसे वे महत्वहीन हो जबकि विभाग उन्हीं के पैसे से चलता है स्टाफ तो बहुत मिल जाएंगे उपभोक्ता कहां से मिलेंगे सिर्फ परेशानी यह है कि विकल्प नहीं है बिजली विभाग का प्राइवेटाइजेशन हो जाए और बिजली व्यवस्था का भूमंडलीकरण हो जाए कई लोग इस फील्ड में आ जाए तो अपने आप सुधार हो सकता है अन्यथा भ्रष्टाचार के कारण कोई भी सुधार संभव नहीं है बिजली की सप्लाई कब रुक जाएगी कोई भरोसा नहीं है इस समय बहुत ही विषम परिस्थिति है हर 1 घंटे पर बिजली की कटौती हो रही है 24 घंटे बिजली देने की तो बात दूर है 16 घंटे मिर्जापुर शहर में बिजली नहीं आ रही है इसकी जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए जनसुनवाई पोर्टल पर उलूल जुलूल जवाब लगा देने से समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा समस्याओं के निराकरण का गुणात्मक विश्लेषण होना चाहिए जो इस समय नहीं हो रहा है मनमाना आख्या को आंख मूंद कर स्वीकार कर लिया जा रहा है परेशानी का मुख्य वजह वही है जिस तरह से बार-बार बिजली कट रही है ऐसा प्रतीत होता है कि इनका सिस्टम बार-बार गर्म होकर कार्य करना बंद कर दे रहा है जब ओवरलोड होगा तो यही होगा बिजली की चोरी मीटर को अंदर लगाकर कराएंगे तो ओवरलोड बढ़ेगा ही कटिया का रेट अलग से फिक्स है अंदर का मीटर पीछे घुमा कर मीटर रीडिंग को घटा दिया जाता है जिससे राज्य सरकार को बहुत बड़ा नुकसान होता है लेकिन ना तो राज्य सरकार को इसकी चिंता है ना तो राज्य सरकार के स्टाफ की निष्ठा है और ना किसी का सभी अपना जेब भरना चाहते हैं इसमें सिर्फ जेनुइन उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं जो नियमित रूप से बिजली के बिल का भुगतान करते रहते हैं क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है की नियमित रूप से विद्युत बिल का भुगतान करने वाला जेनुइन उपभोक्ता पंखे से संतोष कर लेता है और बिजली का चोरी करने वाला एयर कंडीशनर चलाता है नियामक प्राधिकरण के आदेश के बावजूद विद्युत मीटर को परिसर के अंदर लगाया जा रहा है जिससे कि रीडिंग का मैनिपुलेशन संभव हो सके और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है विद्युत चोरी रोकने के दिशा में मेरा सिर्फ यह कहना है की कहा है की २४ घंटे विद्युत् आपूर्ति अर्थात नहीं हो रही है मै इतना कह सकता हू की विद्युत् आपूर्ति में सुधार है किन्तु २४ घंटे विद्युत् आपूर्ति पूर्ण रूप से असत्य है जो की खुद अधिशाषी अभियंता महोदय के रिपोर्ट से स्पस्ट है सत्य तो सत्य होता है If the Uttar Pradesh Power Corporation limited is continuing breakdown in the supply of electricity after 2 hours sometimes this disruption is for one complete hour then where is 24 hours supply of electricity? 24 hours supply of electricity is only election Rhetoric and if our chief minister is interested to keep its promise true before the citizens of state then there is need of administrative reform in the local office of the department of electricity which has been uncontrolled and ruled by the anarchy. केवल चुनावी जुमला से कार्य सिद्ध नहीं हो सकता उसको सत्य करने की लिए सुधार की आवश्यकता है
विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-16-07-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्ता,विघुत
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अग्रसारित विवरण :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 01-07-2023 16-07-2023 अधिशासी अभियन्ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत अनमार्क