Information concerning medical care of staff is not being provided to government by District Magistrates and Commissioners



Gmail Beerbhadra Singh <myogimpsingh@gmail.com>

चिकित्सा परिचर्या से संबंधित वांछित सूचना शासन को तत्काल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।

1 message

S.K. Valecha <surenderkumarvalecha@gmail.com> 2 April 2023 at 19:26

To: commmir@nic.in, dmmir@nic.in, "myogimpsingh@gmail.com" <myogimpsingh@gmail.com>, "mvdamzp@gmail.com" <mvdamzp@gmail.com>, adm.lr.mi-up@gov.in

आयुक्त महोदय मिर्जापुर

जिलाधिकारी महोदय मिर्जापुर

नोडल अधिकारी

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मिर्जापुर-विंध्याचल

उपर्युक्त विषयक कृपया आवेदक द्वारा सलग्न ईमेल एवम आईजीआरएस के माध्यम से प्रेषित आवास एवम शहरी नियोजन अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरणों को प्रेषित अनुस्मारक/पत्रांक 410/आठ-5-22-10 विविध/12 दिनांक  24.02.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसमें उल्लिखित अनुसार "शासन द्वारा गत कई वर्षो से उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली-2012 को अंगीकृत किए जाने के संबंध में निहित वित्तीय उपाशय का आंकलन करते हुए तथा वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा इसके लिए क्या व्यवस्था की गई है? के संबंध में वांछित सूचना की अपेक्षा की गई थी, जो आपके विकास प्राधिकरण द्वारा अद्यतन अभी तक शासन को उपलब्ध नहीं कराई गई है।" यह स्थिति प्राधिकरण कर्मियों के हितार्थ को दृष्टिगत रखते हुए कदापि उचित नही है। चुंकी इसके अभाव में शासन द्वारा समस्त विकास प्राधिकरणों के कर्मियों को चिकित्सा परिचर्या का लाभ दिए जाने संबंधी शासनादेश जारी किए जाने में अकारण बाधा उत्पन हो रही है। आपके विभाग की इस शिथिलता एवम घोर लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश के विकास प्राधिकरणों के समस्त कर्मी इस चिकित्सा परिचर्या के लाभ से वंचित हो रहे है।

अतः ऐसी दशा में विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश यह अनुरोध करती है कि यदि आपके विभाग द्वारा शासन के उक्त संदर्भित पत्रांक/अनुस्मारक के अनुक्रम में शासन को वांछित सूचना उपलब्ध करा दी गई है,तो कृपया उस पत्र की सत्यापित आवेदक को इस ईमेल आईडी, आईजीआरएस पोर्टल एवम स्पीड पोस्ट के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करे। और यदि आपके विभाग द्वारा अभी तक यह वांछित सूचना शासन को उपलब्ध नहीं कराई गई है तो कृपया इस वांछित सूचना को तत्काल शासन को उपलब्ध कराते हुए उसकी प्रति आवेदक को भी इस ईमेल आईडी, आईजीआरएस पोर्टल एवम स्पीड पोस्ट के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करे, जिससे कि इस सेवानिवृत्त एसोसिएशन द्वारा समस्त प्राधिकरण कर्मियों के हितार्थ अग्रेत्तर कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

सलग्न:- यथोक्त।

दिनांक:- 02.04.2023

भवदीय

(एस. के. वलेचा)

वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष

विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

(पंजी0संख्या:GHA/12701/2021-2022)

नि 0: एफ -16, फ्रैंड्स गार्डन, रेनबो हॉस्पिटल के पास, सिकंदरा, एनएच -19,आगरा-282007

मो 0- 7505341825

ईमेल आईडी: surenderkumarvalecha@gmail.com

चिकित्सा परिचर्या सूचना से संबंधित 02-Apr-2023 12-44-02.pdf

408K

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post