Police registers F.I.R. against poor labourers if they demand wages in the Yogi government and charges of molestations are slapped on them


 

Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0020345

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Pritesh Kumar

Date of Receipt

21/03/2023

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

Grievance Concerns To  Name Of Complainant-Pritesh Kumar


Date of Receipt- 18/03/2023


Received By Ministry/Department- Uttar Pradesh

  The matter concerns the oppression of the members of the oppressed caste. Police may register a First Information Report in the matter against opposition for harassing the applicants belonging to the oppressed section.


प्रार्थी का नाम प्रितेश कुमार पिता का नाम लालचंद निवासी डगहर पथरहिया मिर्जापुर मोबाइल नंबर 6393 8787 90


विपक्षी का नाम मीनू पटेल पति का नाम रामकृपाल निवासी बथुआ थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर मोबाइल नंबर 89573 4 7760  


महोदय प्रार्थी को पुलिस के झूठे प्रथम सूचना रिपोर्ट से भय नहीं है बल्कि भाई यह है कि उस झूठ है प्रथम सूचना रिपोर्ट के आड में प्रार्थी का रुपए40000 का गमन जो हो रहा है

महोदय उपरोक्त मजदूरी प्रार्थी और उसके दो साथियों की है जो विपक्षी महिला का घर बनवाने और बाद में मजदूरी न देने से संबंधित है


महोदय प्रार्थी और उसके मजदूर भाई दलित वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और प्रार्थी के पास 2 जून की रोटी तब मिलती है जब वह कार्य करता है श्रीमान जी पुलिस का यह फर्ज बनता है कि वह मामले की जांच कराएं और नियमानुसार कार्यवाही करें किंतु ऐसा कुछ भी नहीं है


महोदय प्रार्थी द्वारा भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस कप्तान महोदय के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया है किंतु अभी तक प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि पुलिस महिला के कहने से प्रार्थी और उन प्रार्थी के मित्रों के विरुद्ध झूठ ही कार्यवाही और दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रार्थी का रुपए40000 मजदूरी पुलिस उसकी चर्चा भी नहीं करना चाहती है बल्कि समझौता कराने के लिए बार-बार दबाव डाल रही है

श्रीमान जी पुलिस प्रार्थी के विरुद्ध छेड़खानी की कई धाराओं को लगा कर के प्रार्थी को जेल में बंद करने तथा मारने पीटने का धमकी दे रही है जबकि प्रार्थी द्वारा ₹40000 के बारे में बात तक नहीं करना चाहती है यह भी नहीं पूछ रही है उन लोगों से कि यह मकान किसने बनाया है इस मकान की मजदूरी का भुगतान की है कि नहीं जबकि सच्चाई यह है कि इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के पीछे का राज यह है कि रुपए40000 मजदूरी प्रार्थी का भद्र महिला देना ही नहीं चाहती है

माननीय मुख्यमंत्री महोदय से प्रार्थी का विनम्र अनुरोध है कि मामले की पारदर्शिता पूर्ण जांच हो और जांच के उपरांत जो दोषी हो चाहे वह पुलिसकर्मी हो चाहे प्रार्थी हो या विपक्ष भद्र महिला हो जो भी दोषी हो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए और भविष्य में इस ढंग की बातों की पुनरावृति भी नहीं होनी चाहिए ऐसा निश्चित होना चाहिए यही पारदर्शिता और जवाबदेही भी है झूठे आरोप लगाने से यदि व्यक्ति मजदूरी देने से बच जाएगा तो यही प्रचलन बन जाएगा और इस धन की प्रथा को रोकना चाहिए क्योंकि ऐसी प्रथा कभी भी समाज में के लिए हितकर नहीं है हम तो वैसे भी 2 जून की रोटी के मोहताज हैं

Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0019631

Grievance Description

श्रीमान जी प्रार्थी द्वारा पुलिस कप्तान को दिनांक 17 फरवरी 2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें कि प्रार्थी द्वारा यह बताया गया कि प्रार्थी की कुल मजदूरी ₹40000 है जो कि विपक्षी द्वारा नहीं दिया जा रहा है किंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई हमारे पत्र पर और उल्टा पुलिस द्वारा खुद प्रार्थी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया जोकि पुलिस के पक्षपात रवैया को दर्शाता है प्रार्थी दलित जाति का व्यक्ति है बहुत गरीब है मजदूरी करके जीवन यापन करता है प्रार्थी ने विपक्षी का घर बनाया है जो कि इस मौके वारदात का निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट हो सकता है किंतु पुलिस द्वारा समस्त प्रमाणों को दरकिनार करके प्रार्थी को झूठे मुकदमों में उलझाया जा रहा है पुलिस की कार्यशैली स्पष्ट रूप से संदिग्ध है पुलिस प्रार्थी के पर दबाव बनाकर भिन्न-भिन्न धाराओं में केस झूठे केस लगाकर ₹40000 माफ करा कर समझौते में 16 कराना चाहती है श्रीमान जी प्रार्थना पत्र के साथ प्रार्थी का फोटो संलग्न है जिस पर किसी भी चोट इतिहास के निशान नहीं है क्योंकि प्रार्थी को यह भय है कि पुलिस दबाव बनाने के लिए प्रार्थी को हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर सकती है इसलिए प्रार्थी न्याय पाने के लिए की पुलिस कानून को हाथ में ना लें इसलिए यह प्रार्थना पत्र श्रीमान जी की सेवा में प्रेषित कर रहा है

Grievance Document

Current Status

Grievance received   

Date of Action

21/03/2023

Officer Concerns To

Forwarded to

Uttar Pradesh

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post