Executive engineer must think whether information was made available by him if not then it is obligatory duty of information seeker to inform

 संदर्भ संख्या : 40019923015054 , दिनांक - 11 Aug 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923015054

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 विद्युत नगर, भिक्षुपुर, पत्रालय डी0रे0काओ उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम वाराणसी 221004 CIN-U31200UP2003SGC027461 Email-rtipuvvnlgmail.com दिनांक 072023 पत्रांक पू०वि०वि०नि०लि० वा जनसूचना वेब पोर्टल मि0क्षे0 विषय श्री Yogi M P Singh, को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत माँगी गई सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में । जनसूचना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, पंजीकृत ईमेल पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, संविधान मो0नं0- 9450963597 । ईमेल- eddiimirzapurgmail.com कृपया आर०टी०आई० ऑनलाईन वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदक श्री Yogi MP Singh, Address- Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, District-Mirzapur, Pin Code-231001, Mobile No-7379105911, Email-myogimpsinghgmail.com के आवेदन पत्र दिनांक 28.06.2023 Registration No- PUVNL R 2023 60197 छायाप्रति संलग्न, जिसके द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 1 के अधीन वांछित बिन्दुवार सूचना मांगी जा रही है, प्राप्त करने का कष्ट करें। उपर्युक्त आवेदन आपको सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत स्थानान्तरित किया जा रहा है, क्योंकि माँगी गई बिन्दुवार सूचना की विषय-वस्तु आपके क्षेत्रान्तर्गत से सम्बन्धित है। कृपया आवेदक द्वारा मांगी गई बिन्दुवार सूचना निर्धारित समय-सीमा के अन्दर आवेदक को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उपरोक्त आवेदन पत्र आपको आर०टी०आई ऑनलाईन वेब पोर्टल पर भी अन्तरित किया जा चुका है। जैसा कि आप अवगत हैं कि सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 7 1 के अनुसार यदि आवेदक को ससमय सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो उक्त अधिनियम की धारा 5 5 के अन्तर्गत आप स्वतः जनसूचना अधिकारी समझे जायेंगे एवं इस अधिनियम की धारा 20 1 के अन्तर्गत किसी भी शास्ति का उत्तरदायित्व आप पर ही होगा। संलग्नक यथोपरि । नोडल जनसूचना अधिकारी कृते प्रबन्ध निदेशक पत्रांक ५०५ पू०वि०वि०नि०लि० वा० जनसूचना वेब पोर्टल मि0क्षे0 दिनांक 04072023 ईमेल- प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित - 1- 2- मुख्य अभियन्ता वितरण, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, मिर्जापुर क्षेत्र, मिर्जापुर। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, मिर्जापुर। श्री Yogi M P Singh, Address Mohalla Surekapuram, Jabalpur Road, District -Mirzapur, Pin Code- 231001, Mobile No - 7379105911, Email-myogimpsinghgmail.com को इस आशय से प्रेषित कि कृपया अपनी सूचना के संबंध में उपरोक्त नामित अधिकारी से सीधे ही सम्पर्क करें। सूचना न प्राप्त होने पर उक्त के अपीलीय अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, मिर्जापुर से पत्राचार करने का कष्ट करें। संलग्नक यथोपरि । नोडल जनसूचना अधिकारी कृते प्रबन्ध निदेशक नोट- उ०प्र० में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किए जाने हेतु एक वेब पोर्टल https rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है। भविष्य में जनसूचना के लिए आवेदन प्रथम अपील करने हेतु आप उक्त वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। जन सूचना अधिकारी जनपद मिर्जापुर प्रार्थी को निम्नलिखित सूचनाएं बिंदुवार उपलब्ध कराएं 1-जागीरोड उपखंड में खुले तार को केबल से प्रतिस्थापित करने हेतु निविदा कब कब आमंत्रित किया गया और निविदा विवरण उपलब्ध कराएं निविदा प्रकाशन डिटेल भी उपलब्ध कराएं 2-उन अवर अभियंताओं का विवरण उपलब्ध कराएं जिन की निगरानी में खुले तारों को केबल द्वारा प्रतिस्थापित किया गया 3-अब तक खुले तारों को केबल द्वारा प्रतिस्थापित करने में कुल व्यय का ब्यौरा उपलब्ध कराएं जनपद स्तर पर और उपखंड स्तर पर 4-मोहल्ला सुरेखा पुरम कॉलोनी मैं भी खुले तारों को केबल के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है इस प्रक्रम में कुल लागत का ब्यौरा उपलब्ध कराएं और इस कार्य से संबंधित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-10-08-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 11-07-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 10-08-2023 आख्या श्रेणी - विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं

On line complaint no 40019923015054 is closed

विवरण हेतु क्लिक करें... स्पेशल क्लोज निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post