Municipality Mirzapur city has made lives of residents of city hell because of corrupt working style and mismanagement prevailed in department

संदर्भ संख्या : 40019923002894 , दिनांक - 12 Feb 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923002894

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-It is most unfortunate that district administration especially municipality Mirzapur City blocked the entire roads in the Mirzapur City because it has dug the entire roads in the Mirzapur City and its functioning style is so mismanaged that most of the roads are blocked for more than two months. No work started by them is completed so traffic jam has been quite common in the Mirzapur City because of the additional problems of the stray animals which has been uncontrolled in the Mirzapur City and no complaints are being taken seriously by the accountable staff in the Mirzapur City. 

अमर उजाला अपना शहर


फिर शुरू हुआ सड़क धंसने का सिलसिला


तुलसी चौक व लालडिग्गी के पास फिर धंसी सड़क, क्षेत्र के लोग खतरे की आशंका से सहमे, अधिकारी कराएंगे जांच


संवाद न्यूज एजेंसी


मिर्जापुर। नगर में सड़कों के धंसने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। लालडिग्गी व तुलसी चौक के पास सड़क एक बार फिर धंस गई है। अभी तक तो लालडिग्गी मोहल्ले में ही सड़क धंस रही थी, लेकिन अब तुलसी चौक मोहल्ले में यह सिलसिला शुरू हुआ है। इससे नागरिकों में भय व्याप्त है।


नटराज सिनेमा तिराहे से मुकेरी बाजार जाने वाले मार्ग पर सड़क के बीचोबीच सड़क धंसने से गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा कुछ समय पहले इसकी मरम्मत नगर पालिका प्रशासन की तरफ से नहीं कराई गई है। इस क्षेत्र में अक्सर सड़क धंसती रहती है। उसकी मरम्मत कर दी जाती है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं • किया जा सका है।


ही बना था, लेकिन अभी तक


इसी क्रम में अब तुलसी चौक में भी सड़क धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। तुलसी चौक में सड़क इससे स्थानीय नागरिकों में भय हो जाय।


धंसने की यह पहली घटना है।


व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने आशंका जताई कि कहीं इसका हाल भी लालडिग्गी वाली सड़क की तरह न


तुलसी चौक से गुरहट्टी चौराहा मार्ग पर धंसी सड़क।  

मिर्जापुर। नागरिकों का कहना है कि नगर के मुकेरी बाजार से खंदवा नाला तक लगभग एक किलोमीटर दूरी तक एक भूमिगत नाला गया है। इससे होकर क्षेत्र का पानी गंगा में जाता है। यह नाला पुरानी लखीरिया ईंट से बना हुआ है।


यही वजह है कि समय-समय पर यह ईंट गलकर गिरती रहती है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त होती रहती है। इसके लिए पूर्व में नगर पालिका की तरफ से नाले की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली। इसके पहले इसी मार्ग पर देवपुरवा मोड़ पर सड़क धंसी थी, जिसमें एक ऑटो जमीन में समा गया था। इसी तरह इस मार्ग पर कई बार सड़कें धंस चुकी हैं। उसकी मरम्मत करायी गई, लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है। संवाद


यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सड़क धंसने का सिलसिला शुरू होने से परेशानी हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन


सीवर पाइप लाइन भी बन रहा कारण


मिर्जापुर। नगर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उसके गड्ढों को ठीक से नहीं भरने से भी ऐसी समस्या पैदा होने की संभावना जतायी जा रही है। नागरिकों का कहना है कि सीवर की पाइप लाइन बिछाने के बाद दोनों तरफ ईंट अथवा पत्थर रखकर हल्की जोड़ाई की जानी चाहिए, ताकि पाइप खिसकने न पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पाइप डालकर गड्ढे को मिट्टी से भर दिया जा रहा है। उसको दबाव देकर नहीं बैठाने से भी सड़क पोली होकर धंस जा रही है। संवाद


सड़क धंसने की समस्या पुरानी है। अब तक इस मोहल्ले में कई जगह सड़क धंस चुकी है। एक जगह मरम्मत होती है तो दूसरी जगह यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। तो यह गंभीर बात है। - जगदीश गुप्ता, लालडिग्गी - सत्यम वर्मा, लालडिग्गी


भूमिगत नाला का मरम्मत कराया जाना जरूरी है। एक बार समस्या होगी, लेकिन उसके बाद यह समस्या हमेशा के


लिए दूर हो जाएगी। - विकास जायसवाल, लालडिग्गी


का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता का कहना है रही है।


बरसात के मौसम में तो सड़क धंसने की समस्या तो हो सकती है, लेकिन इस समय यदि सड़क धंस रही है


इस मोहल्ले में सड़क इस तरह से नहीं धंसती थी। इसलिए यह समस्या गंभीर दिखाई देती है। यह सड़क क्यों धंसी, इसकी जांच की जानी चाहिए।


- शंभू शर्मा, तुलसी चौक


कि इस तरह की समस्या क्यों पैदा हो रही है, इसकी जांच कराई जा


विभाग -शिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-14-03-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -जिलाधिकारी

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-02-2023 14-03-2023 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, अनमार्क

Yogi

An anti-corruption crusader. Motive to build a strong society based on the principle of universal brotherhood. Human rights defender and RTI activist. Working for the betterment of societies and as an anti-corruption crusader for more than 25 years. Our sole motive is to raise the voices of weaker and downtrodden sections of the society and safeguard their human rights. Our motive is to promote the religion of universal brotherhood among the various castes communities of different religions. Man is great by his deeds and character.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post