Yogi government in Uttar Pradesh is not providing compensation to farmers




Deepak Singh is somehow consoling farmers but not a single coin will be provided to farmers quite obvious from report of EE EDD II

Wheat crop of 8 beegha burnt to ashes but no F.I.R. has been registered in the matter by police as UPPCL made mandatory for compensation

Crops of four beegha burnt to ashes and no F.I.R. has been registered by police, F.I.R. is mandatory for compensation according to office memo

 Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2024/0026585

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Mahesh Pratap Singh alias Yogi M. P. Singh

Date of Receipt

24/04/2024

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

The matter concerns the working of the chief engineer, department of electricity, local office of Uttar Pradesh Power corporation limited,division Mirzapur Uttar Pradesh.

This is a humble request of the applicant to the concerned public staff of the Government of Uttar Pradesh to provide the current status of the following grievance as it is quite obvious that one year passed in the matter and it is expected that entire formalities to provide the compensation to the aggrieved people have been performed.

Complaint number- 40019923007785 - शिकायत

Complaint Date-12-04-2023, Complaint Status- निक्षेपित

महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा सक्तेशगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव में मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। इससे लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल व पांच बीघा का पुआल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू किया। सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इससे किसानों में आक्रोश देखा गया।. मंगलवार को दोपहर में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी खेत में गिरने से राजगढ़ के कोन भहवा गांव के खेत में लगी आग कोन भरूहवा गांव निवासी रिंकी दुबे की गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फसल से आग की लपटें उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हरे पेड़ की टहनी व फसल की कटाई कर आग बुझाने में लग गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू कर लिया था। किसान प्रसेनजीत दुबे की ब्रेन हेमरेज होने से बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गेहूं की फसल जलने से पत्नी रिंकी दुबे व सात वर्षीय पुत्र पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिंकी दुबे सात वर्षीय पुत्री को गोद में लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। मौके पर राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव व नदिहार ग्राम प्रधान

This is a humble request of the applicant to the concerned public staff of the Government of Uttar Pradesh to provide the current status of the following grievance as it is quite obvious that one year passed in the matter and it is expected that entire formalities to provide the compensation to the aggrieved people have been performed.

Complaint number- 40019923007787 - शिकायत

Complaint Date-13-04-2023, Complaint Status-निक्षेपित

श्रीमान जी यह आग लगने की घटना पटेहरा थाना संत नगर का है कृपया मामले का संज्ञान ले और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाएं महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा अबूझ हाल में लगी आग, चार बीघा फसल राख पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के अंतरी दक्षिण में मंगलवार को दोपहर में किसान के खेत में अबूझ हाल में आग लग गई। खेत से धुंआ उठते देख किसान ने पंप सेट चालू करने के बाबत विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति शुरू करने के लिए कहा, परंतु आपूर्ति शुरू नहीं हुई. दमकल के लिए थानाध्यक्ष संतनगर को सूचना दी। काफी देर बाद भी मौके पर दमकल नहीं पहुंचा तो किसानों ने ट्रैक्टर से आगे खेत की जोताई कर दी। जिससे आग वहीं पर जाकर रुक। इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कमल भान सिंह, वैभव पांडेय, थानाध्यक्ष कमल टावरी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि आग 25 से 30 बीघे क्षेत्र तक फैल गयी थी। जिसमें कल्लू व बालनाथ की तीन बीघा गेहूं की फसल, इन्दल मौर्य की एक बीघा खेत में पड़ा गेहूं का बोझ जल गया। बाकी क्षेत्र में आग से नुकसान नहीं हुआ। संवाद

For more details, please take a glance of the attached PDF documents to the grievance.

Grievance Document

Current Status

Grievance received   

Date of Action

24/04/2024

Officer Concerns To

Forwarded to

Uttar Pradesh

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post