Crops of four beegha burnt to ashes and no F.I.R. has been registered by police, F.I.R. is mandatory for compensation according to office memo


 संदर्भ संख्या : 40019923007787 , दिनांक - 13 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923007787

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-श्रीमान जी यह आग लगने की घटना पटेहरा थाना संत नगर का है कृपया मामले का संज्ञान ले और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाएं महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा 

अबूझ हाल में लगी आग, चार बीघा फसल राख 

पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के अंतरी दक्षिण में मंगलवार को दोपहर में किसान के खेत में अबूझ हाल में आग लग गई। खेत से धुंआ उठते देख किसान ने पंप सेट चालू करने के बाबत विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति शुरू करने के लिए कहा, परंतु आपूर्ति शुरू नहीं हुई. दमकल के लिए थानाध्यक्ष संतनगर को सूचना दी। काफी देर बाद भी मौके पर दमकल नहीं पहुंचा तो किसानों ने ट्रैक्टर से आगे खेत की जोताई कर दी। जिससे आग वहीं पर जाकर रुक। इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कमल भान सिंह, वैभव पांडेय, थानाध्यक्ष कमल टावरी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि आग 25 से 30 बीघे क्षेत्र तक फैल गयी थी। जिसमें कल्लू व बालनाथ की तीन बीघा गेहूं की फसल, इन्दल मौर्य की एक बीघा खेत में पड़ा गेहूं का बोझ जल गया। बाकी क्षेत्र में आग से नुकसान नहीं हुआ। संवाद

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-20-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-04-2023 20-04-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत अनमार्क

To see the document attached to grievance, click on the link

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post