Mr. Home minister, Minakshi Devi also belongs other backward classes

संदर्भ संख्या : 40019923014270 , दिनांक - 03 Jul 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923014270

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-महोदय मीनाक्षी देवी पिछले 5 वर्षों से आवास के लिए संघर्ष कर रही हैं हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी कह रहे हैं कि उनकी 9 साल के शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी द्वारा पिछड़े वर्ग के सभी अधिकार प्राप्त हुए हर सुविधाएं प्राप्त हुए सिर्फ मीनाक्षी देवी को छोड़कर बेचारी 5 वर्षों से संघर्ष कर रही है किंतु खंड विकास अधिकारी जमालपुर कुंडली मारकर बैठ शिकायत संख्या -40019923002745 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh विषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू से है ना कि मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत से श्रीमान जी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू योग्यता वरीयता क्रम में तीसरे अंक पर हैं उनका नाम सूची में शामिल है किंतु 3 साल से सिर्फ आवास की प्रतीक्षा हो रही है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है खंड विकास अधिकारी जमालपुर जो इस समय पोस्टेड हैं जमालपुर ब्लॉक में नकल करके पास हुए हैं उन्हें प्रार्थना पत्र में लिखी बातें समझ में नहीं आती है और या तो फिर आरक्षण से आए हैं शिकायत संख्या -40019922028075 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh Minakshi Devi is entitled for prime minister Awas yojana but she is not provided yet by overlooking direction 27 May 2019 of commissioner rural development attached as first page of the PDF document. पिछड़ा वर्ग को 9 साल में मिले पूरे अधिकार व सम्मान शाह कहा- केंद्र में पहली बार 27 मंत्री ओबीसी, नीट में आरक्षण भी दिलाया लखनऊ में आयोजित जन स्वाभिमान दिवस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक | अमर उजाला अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र में पिछड़ा वर्ग के 27 मंत्री हैं। पहली बार पिछड़े, आदिवासी, दलित समाज के सर्वाधिक सांसद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए में चुनकर आए हैं। मोदी सरकार ने नीट में पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिलाया। पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी में भी पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की। प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति विद्यार्थियों की डीबीटी से खाते में भेजी जा रही है। गृह मंत्री शाह ने रविवार को अपना दल एस के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस समारोह में यह बात कही। उन्होंने सुरक्षा और पिछड़े व दलितों के अधिकारों को लेकर सपा, • बसपा व कांग्रेस को निशाने पर लिया। शाह ने कहा, तीनों पार्टियां कई बार सत्ता में रहीं या उसमें हिस्सेदार बनीं, पर पिछड़े समाज को सांविधानिक मान्यता नहीं दिलाई। यह काम मोदी सरकार ने किया। मोदी ने जो कहा, वह कर दिखाया शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में कहा था कि उनकी सरकार गरीब, पिछड़े, दलित व आदिवासी वर्ग की सरकार है। यह भाषण कांग्रेस के नेताओं की तरह कोरा वादा नहीं था। ■ मोदी ने जो कहा था, वह कर दिखाया। तीन करोड़ से अधिक पीएम आवास बनाए। 9.6 करोड़ गरीब के घर में रसोई गैस कनेक्शन दिया। 70 करोड़ गरीबों को तीन साल से हर महीने मुफ्त अनाज दे रहे हैं। 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया है। पीएम ने साकार किया सपना योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. पटेल ने जो सपना देखा था, उसे मोदी सरकार साकार कर रही है। डॉ. पटेल ने जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष किया, उन्हें मोदी सरकार जमीन पर उतार रही है। योगी ने कहा, एनडीए सरकार की लोकल्याणकारी योजनाएं सामाजिक न्याय की मिसाल हैं। जाति, पंथ, धर्म व मजहब देखे उनका लाभ बिना भेदभाव के सभी को समान रूप से पहुंचाया जा रहा है। पेज 9 विपक्ष की न कोई नीति, न नीयत अनुप्रिया अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय के लिए बहुत काम किया। विपक्षी पार्टियां गठबंधन का ढिंढोरा पीट रही हैं, पर विपक्षी दल सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने का काम करते हैं। उनकी न कोई नीति है, न नीयत ही।

विभाग -ग्राम्‍य विकास विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-02-08-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 03-07-2023 02-08-2023 परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण-मिर्ज़ापुर,ग्राम्‍य विकास विभाग अनमार्क

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post