Lucknow Development Authority again submitted same parrot reply after one year since date committee was set up to make enquiry

 


Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2022/65574
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
22/08/2022
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2022/59158 Grievance Concerns To Name Of Complainant Yogi M. P. Singh Date of Receipt 01/08/2022 Received By Ministry/Department Uttar Pradesh
How can anyone be satisfied with the same parrot reports by the Lucknow Development Authority when more than one year time passed since the date committee was set up by Lucknow Development Authority to make enquiry in the alleged corruption in the allocation plots by L.D.A. and executing registry of the plots.
Sir, a committee was constituted by the Lucknow Development Authority on the application of the applicant on behalf of Dinesh Pratap Singh to investigate the irregularities in the registration of plots and irregularities in the allocation of plots. Factually, for the last 1 year only one reply was received on every application from L.D.A. . The same type of answer is given by Lucknow Development Authority, is it not corruption and this corruption is happening under the supervision of the office of Chief Minister, if our Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji is very honest then what kind of corruption is flourishing under his chair? Why is he finding himself unable to take action against corruption, is his action against corruption taken only against the opposition leaders who are from the opposition party or the bureaucrats who belong to lobby closure to the opposition party. Here businessmen who are donating to the opposition parties as usual practice in society, are the central government and the state government not putting their full force in taking action against them ipso facto, while the appropriate actions taken against corruption have resulted in zero results. The available figures with the applicant implies the truth that the action against corruption has been done only on print and electronic media, it has nothing to do with the actual ground.
Imagine that action is being taken since so many days, that too all the reports are being sent to the Office of Chief Minister, after that Lucknow Development Authority is presenting baseless reports, it seems as if there is no rule of law in the state, there is a state of anarchy which is It is clear from the mysterious style of Lucknow Development Authority, then on what basis does our Chief Minister talk about honesty when corruption is happening under his chair and his subordinates are not controlling anyone, but indiscriminately accepting the full story Also, different types of restrictions are being imposed on the applicant like social worker Yogi MP Singh cannot register any complaint on Jansunwai portal from his personal computer because according to him Yogi MP Singh is chaotic because he is opposing bribery.
श्रीमान जी भूखंडों के निबंधन में अनियमितता तथा भूखंडों के आवंटन में अनियमितता की जांच के लिए प्रार्थी दिनेश प्रताप सिंह के आवेदन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा एक समिति का गठन किया गया 1 वर्ष से ज्यादा बीत गए किंतु पिछले 1 वर्षों से हर आवेदन पर सिर्फ एक ही तरह का जवाब लगा दिया जाता है लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है और यह भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री कार्यालय के देखरेख में हो रहा है यदि हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत ईमानदार हैं तो उनके कुर्सी के नीचे यह किस तरह का भ्रष्टाचार फल फूल रहा है क्यों वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं क्या उनकी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही सिर्फ विपक्षियों के विरुद्ध की जाती है जो नेता विपक्ष पार्टी के हैं या वह ब्यूरोक्रेट्स जो विपक्षी पार्टी से संबंधित हैं यहां वे बिजनेसमैन जो विपक्ष पार्टी को चंदा करते हैं क्या केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार उन्हीं के विरुद्ध कार्यवाही करने में अपनी पूरी ताकत नहीं झोंक रही है जबकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई उचित कार्यवाही ओं का परिणाम शून्य रहा है जिसके आंकड़े प्रार्थी के पास हैं सच यह है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किया गया है वास्तविक धरातल से उसका कुछ लेना देना नहीं है
लखनऊ विकास प्राधिकरण बेबुनियाद आख्या प्रस्तुत कर रही है ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रदेश में कानून का राज ही न
Grievance Document
Current Status
Case closed
Date of Action
15/09/2022
Remarks
अधीनस्थ अधिकारी के स्तर पर निस्तारित PLEASE SEE THE ATTACHMENT
Reply Document
Rating
1
Poor
Rating Remarks
श्रीमान जी प्रार्थी को जो दस्तावेज लगाने थे वह तो खुद ही सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी ही थे इसलिए प्रार्थी को कोई नया दस्तावेज नहीं लगाना जो दस्तावेज देना था वह प्रार्थी दे चुका है शिकायतों के साथ संगत दस्तावेजों को तुरंत लगा दिया जाता है अलग से कुछ नहीं किया जाता महोदय दुनिया जानती है कि जब कोई कार्यवाही होती है उन दस्तावेजों की एक प्रति लेके कार्यालय में भी दाखिल दफ्तर हो गई होगी यह सच है कि भूमि आवंटियों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं होगा क्योंकि वह सभी दस्तावेज तो दिनेश प्रताप सिंह के पास है सिर्फ रजिस्ट्री का पेपर छोड़कर क्योंकि वे तो उस प्लाट को बेच चुके है अब बेईमानी करके उस प्लाट पर कब्जा बनाए हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण को चाहिए कि यदि भ्रष्टाचार के प्रकरण में कोई कार्यवाही करना चाहती है तो दिनेश सिंह से दस्तावेज तलब करें न कि योगी एमपी सिंह से क्योंकि योगी एमपी सिंह उन दस्तावेजों के संरक्षक नहीं है इन दस्तावेजों के संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह और दस्तावेज उन्हीं से मांगा जाता है जो उनके संरक्षक होते हैं यही न्याय का नैसर्गिक सिद्धांत है
Officer Concerns To
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Government of Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
Yogi

An anti-corruption crusader. Motive to build a strong society based on the principle of universal brotherhood. Human rights defender and RTI activist. Working for the betterment of societies and as an anti-corruption crusader for more than 25 years. Our sole motive is to raise the voices of weaker and downtrodden sections of the society and safeguard their human rights. Our motive is to promote the religion of universal brotherhood among the various castes communities of different religions. Man is great by his deeds and character.

2 Comments

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

  1. श्रीमान जी प्रार्थी को जो दस्तावेज लगाने थे वह तो खुद ही सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी ही थे इसलिए प्रार्थी को कोई नया दस्तावेज नहीं लगाना जो दस्तावेज देना था वह प्रार्थी दे चुका है शिकायतों के साथ संगत दस्तावेजों को तुरंत लगा दिया जाता है अलग से कुछ नहीं किया जाता महोदय दुनिया जानती है कि जब कोई कार्यवाही होती है उन दस्तावेजों की एक प्रति लेके कार्यालय में भी दाखिल दफ्तर हो गई होगी यह सच है कि भूमि आवंटियों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं होगा क्योंकि वह सभी दस्तावेज तो दिनेश प्रताप सिंह के पास है सिर्फ रजिस्ट्री का पेपर छोड़कर क्योंकि वे तो उस प्लाट को बेच चुके है अब बेईमानी करके उस प्लाट पर कब्जा बनाए हुए

    ReplyDelete
  2. लखनऊ विकास प्राधिकरण कई वर्षों से इस बात की जांच कर रहा है की भूखंडों में के आवंटन में अनियमितता कितनी है और यह भी जांच कर रहा है की भूखंडों की रजिस्ट्री के समय माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार क्यों किया गया और रजिस्ट्री का कार्य बिना मूल दस्तावेजों के क्यों संपादित कर दिया गया लेकिन आज तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा सिर्फ बहानेबाजी चल रही है फिर भी योगी आदित्यनाथ जी का ते हैं कि उन्होंने प्रदेश की जनता को एक भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है अब भ्रष्टाचार की क्या परिभाषा भी बदल जाएगी हमारे नेताओं की वजह से

    ReplyDelete
Previous Post Next Post