Junior engineer provided 100 KV transformer because of huge collection donations


संदर्भ संख्या : 40019923012658 , दिनांक - 02 Jul 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923012658

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-श्रीमान जी विभाग के ट्रांसफार्मर 2 घंटे में ही धुआं फेंक दे रहे हैं ऐसे में विभाग की व्यवस्था पर प्रश्न उठना लाजमी है श्रीमान जी कुछ तो जवाब देही सुनिश्चित करिए नीबी गहरवार में नया ट्रांसफार्मर लगवाए ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर के पार्ट्स के खरीद-फरोख्त में धांधली इस समय मिर्जापुर में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुकी है ट्रांसफार्मर खरीदने में भी मानकों का अनदेखा किया जा रहा है तथा उनके पार्ट्स भी मानक के अनुसार नहीं खरीदे जा रहे हैं जिस वजह से इन ट्रांसफर ट्रांसफार्मरों को लगाते ही इन से धुआं निकलने लगता है इस समय ग्रामीणों में काफी ज्यादा असंतोष व्याप्त है इस समय निबी गहरवार ग्राम पंचायत विकासखंड 96 पुलिस स्टेशन विंध्याचल जनपद मिर्जापुर जिगना पावर हाउस अर्जुनपुर फीडर मे हफ्ते में दो ट्रांसफार्मर जल चुका और 2 हफ्ते से गांव के लोग इस भीषण गर्मी को झेल रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अधिकारी अपने एयर कंडीशंड ऑफिस में आराम से गोल चौरा कर रहे हैं और पब्लिक इस भीषण गर्मी में रात को अंधेरे में किसी ढंग से झेल रही है यदि मानक के अनुसार सामान खरीदा जाए तो उनमें कुछ गुणवत्ता तो होगी ही किंतु यहां मानक ए कोई बात नहीं करता सभी कमीशन की बात करते हैं जनता चाहे भाड़ में जाए सोचिए 4 दिन से प्रयास करने के बाद आज ट्रांसफार्मर भेजा गया जिसमें मुख्य अभियंता विंध्याचल मंडल का सहयोग है अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय राजेश कुमार जी का सहयोग है और संबंधित अवर अभियंता का सहयोग है इन लोगों का इतना एहसान है कि इन लोगों ने ट्रांसफार्मर 4 दिन के बाद भिजवा दिया और अब स्थिति यह है कि 2 घंटे बाद उस ट्रांसफार्मर से धुआं निकल रहा है कोई जवाबदेही है कोई पारदर्शिता है ट्रांसफार्मर किसने बनाया ट्रांसफार्मर कहां से आया पार्ट्स कहां से खरीदे गए अरे कुछ तो जवाब देही होनी चाहिए श्रीमान जी लगते ही ट्रांसफार्मर धुआ फेंकने लगे स्थित बहुत ही चिंताजनक है क्या हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस ढंग के प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करती है यदि सुनिश्चित करते हैं तो उनसे पूछा जाए कि उनके द्वारा लगाए जाने वाले ट्रांसफार्मर 2 घंटे भी क्यों नहीं चल रहे हैं इस समय हर जगह ट्रांसफार्मर जल रहे हैं और पब्लिक परेशान हो रही है कोई भी व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं चल पा रही है यदि सुचारू रूप से चल रही है तो आफिस का एयर कंडीशनर अच्छे ढंग से चल रहा है पब्लिक तो गर्मी में मृत् सा हो रही है श्रीमान जी बिजली न रहने के कारण ग्राम में चोर उचक्के का भय बढ़ गया है चोरियां बढ़ रही हैं कम से कम कुछ तो सुधार करिए ट्रांसफार्मर कम-से-कम मानक के अनुसार तैयार करिए क्या आप इस कारण का पता लगाएंगे कि आपका ट्रांसफार्मर क्यों 2 घंटे ही चल पा रहा है जब पारदर्शिता और जवाबदेही होगी तब इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा जनता के दुख दर्द को समझिए अपनी व्यवस्था तो हर जीव कर लेता है मानव इसलिए श्रेष्ठ है क्योंकि वह दूसरों के बारे में सोचता है अन्यथा मानव और पशु में क्या अंतर है संदर्भ संख्या 40019923012532 , दिनांक - 13 Jun 2023 तक की स्थिति आवेदनकर्ता का विवरण शिकायत संख्या -40019923012532 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh विषय-If a defective transformer is not replaced within 24 hours, consumers in rural areas would be entitled to a compensation of Rs 150 per day आवेदनकर्ता का विवरण शिकायत संख्या -40019923012323 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh विषय-महोदय मामले का संबंध ग्राम पंचायत नीवी गहरवार अर्जुनपुर फीडर पावर हाउस जिगना जनपद मिर्जापुर के कई दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर के संबंध में महोदय आज तो बहुत बड़ा आश्चर्य हो गया मुख्य अभियंता विंध्याचल संभाग से भी उनके चल भाष पर वार्ता की गई प्रार्थी के द्वारा उनसे अनुरोध किया गया कि कई दिनों से नीबी गहरवार का ट्रांसफार्मर जला हुआ है और अभी तक बदला नहीं गया उन्होंने कहा भी कि हम संबंधित अधिशासी अभियंता से बात करेंगे और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-21-06-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 14-06-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 17-06-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण सुझाव श्रेणी का है

On line complaint no 40019923012658 is closed श्रेणीकृत निस्तारित

Comments

Popular posts from this blog

Chief minister office L.S. Sec-3 transferred RTI communique to district magistrate Varanasi while it was concerned to CMO itself

I Kall company sometimes says LCD is broken so service can not be provided and when found LCD not broken then SIM slot broken

Chief veterinary officer again directed block development officer Chhanbey to provide information concerning funds spent on cowsheds

In Ram Manohar Lohiya hospital Gang rape, police did not register F.I.R.

Harishchandra belonging to oppressed section knocking doors of Yogi and Modi