Executive engineer EDD II Mirzapur, Rajesh Kumar could not understand contents of complaints concerning misuse of office memo of UPPCL

 

संदर्भ संख्या : 40019923006861 , दिनांक - 07 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923006861

आवेदक का नाम-Yogi M P Singh

विषय-महोदय प्रकरण का संबंध दयानंद सिंह पुत्र सोमनाथ सिंह ग्राम नीबी गहरवार पोस्ट निबी गहरवार जिला मिर्जापुर से नहीं है बल्कि प्रकरण का संबंध उस कार्यालय मेंमो से है जिसका कार्यालय द्वारा मिस यूज किया जा रहा है श्रीमान जी आप द्वारा उस कार्यालय मेमो का दुरुपयोग किया जा रहा है जो असंवैधानिक है अवैध है श्रीमान जी कोई भी गलत काम करना जो नियम के अनुसार नहीं है भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है यदि वह किसी को फायदा पहुंचाए या हानि पहुंचाए यहां पर कार्यालय मेमो का दुरुपयोग किया गया है इसलिए यह भ्रष्टाचार के श्रेणी में आता है और जहां पर भ्रष्टाचार की बात है प्रार्थी एक भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा है मानवाधिकार रक्षक है इसलिए प्रार्थी अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा आप द्वारा यह कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार जैसे शब्दों का मै इस्तेमाल कर रहा हूं श्रीमान जी यदि भ्रष्टाचार होगा तो क्या मैं भ्रष्टाचार शब्द का यूज नहीं कर सकता यदि एक व्यक्ति भ्रष्टाचार करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र है अपने वरिष्ठ अधिकारी के पत्रों को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है जन सूचना अधिकार 2005 के तहत मांगी गई सूचनाओं का जवाब नहीं दे रहा है तो क्या यह अनियमितता नहीं है क्या यही अनुशासन है कि अपने से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अग्रसारित पत्रों को कूड़े के ढेर में फेंक देना आप द्वारा दर्जनों जन सूचना अधिकार 2005 के तहत पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया है और उन पत्रों का रिकॉर्ड मेरे पास है जो मेरे वेबसाइट पर पोस्ट है अर्थात पूरी जनता उन्हें देख रही है इसके बावजूद आप यह कह रहे हैं कि मैं भ्रष्टाचार जैसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहा हूं और मुझे तो भ्रष्टाचार जैसे शब्द भी आपके लिए छोटे लग रहे हैं इस समय आप किसी तीसरे को निर्णायक मान लीजिए और हमें बुलाकर बहस करा लीजिए मैं उसके लिए तैयार हूं क्या आप तैयार हैं आप अपने मुख्य अभियंता को निर्णायक बना लीजिए या जिलाधिकारी महोदया को ही निर्णायक बना लीजिए और आप भी रहिए मैं पूर्ण रुप से तैयार हूं महोदय किसी भी कार्यालय मेमो का सिंहावलोकन करके जबकि उस कार्यालय मेमो में सिंहावलोकन के लिए नहीं कहा गया है प्रयोग करना असंवैधानिक है अवैध है किंतु आप द्वारा यह कृत्य करके पूरे कोविड काल में जितने भी किसानों की फसल जली है उनका मुआवजा नहीं दिया गया है जो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है ऐसा कृत्य जघन्य से जघन्यतम अपराध की श्रेणी में आता है महोदय त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को सही कराएंगे तहसीलदार सदर जिन्होंने आपके पास मुआवजा देने के लिए भेजा है उसे दयानंद सिंह पुत्र शोभना सिंह ने नहीं भेजा है इसके बारे में हमने पूर्व में विस्तृत रूप से आपको लिखा है किंतु आप हर बात भूल जाते हैं Registration Number PUVNLA202360056 Name Yogi M P Singh Date of Filing 28032023 Status APPEAL FORWARDED TO CONCERNED FIRST APPELLATE AUTHORITY as on 29032023 क्या आप द्वारा उपरोक्त जन सूचना अधिकार 2005 का अनुपालन किया गया है जो कि आप के मुख्य अभियंता से होकर अधीक्षण अभियंता से होकर आपके पास आया है कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, फतहाँ, मीरजापुर पत्रांक 1662 वि0वि0ख0- द्वि0 मी0 दिनांक 142023 विषय -ऑन-लाइन सन्दर्भ सं0 40019923006253 के संबंध में। श्री योगी एम०पी० सिंह निवासी सुरकापुरम कालोनी, श्री लक्ष्मी नारायण बैकुंठ महादेव मन्दिर, रीवां रोड, मीरजापुर। महोदय, उक्त शिकायत के सम्बन्ध में सादर अवगत कराना है कि इस कार्यालय पत्र सं0 5302 वि०वि०ख० - द्वि० मी० दिनांक 07.11.2022 के माध्यम से शिकायतकर्ता को पूर्व में अवगत कराया गया था कि त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को सही कराकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु कहा गया था, परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। शिकायतकर्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को सही न कराकर बार-बार भ्रष्टाचार एवं असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर अनावश्यक दबाव बनाकर गलत कार्य कराने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। जब तक त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को सही कराकर उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-09-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 02-04-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 06-04-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण सुझाव श्रेणी का है

On line complaint no 40019923006861 is closed निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post