Chief Medical Officer must look into the matter in transparent and accountable manner concerning with irregularities in MCH Wing

 



संदर्भ संख्या : 40019923006868 , दिनांक - 07 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923006868

आवेदक का नाम-Yogi M P Singh

विषय-CMS women hospital said in its three reports that matter concerns CMO Mirzapur and CMO said in its report, matter concerns CMS thus escaped Grievance Status for registration number PMOPGE20230067969 

महोदय क्या महिमा सिंह पत्नी धीरज सिंह का आवेदन इसी आधार पर लटका रहेगा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय यह कहेंगे कि मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर से संबंधित है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर यह कहेंगे कि मामला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय जनपद मिर्जापुर से संबंधित है महोदय प्रार्थी धीरज सिंह से दूरभाष पर वार्ता करके प्रकरण से अवगत होंगे जिनका चल भाष नंबर दिया गया है आपका धैर्य सराहनीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय जनपद मिर्जापुर ने अपने तीन रिपोर्ट में यह कह कर प्रकरण निस्तारित किया की प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर से संबंधित है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर ने अपने एक रिपोर्ट में कहा की प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय जनपद मिर्जापुर से संबंधित है और उपरोक्त दोनों अधिकारी प्रकरण से इसलिए भाग रहे है क्योकि प्रकारण भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित है मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट संलग्न है प्रथम पेज के रूप में 

An application under Article 51A of the constitution of India on behalf of Dhiraj Singh whose address is Aawas Vikas colony district Mirzapur and the mobile number is 790585 3278 and pin code is 23101 Mirzapur City. Dhiraj Singh alleged that MCH wing of Government women hospital is the centre to refer the patients to private hospitals and earns commission. Grievance Status for registration number GOVUPE20230011570 Date of Receipt 16022023 Received By Ministry/Department Uttar Pradesh Grievance Description The matter concerns Mahima Singh, 31 years old, wife of Dhiraj Singh who was admitted in the MCH wing of the government women hospital concerned with the women hospital of the government located at Rambagh, district Mirzapur. 

This hospital is working on the theory of public private partnership and is an integral part of the district women hospital Mirzapur. Short submissions of the aggrieved applicant are as follows. 

1-The wife of the aggrieved applicant Dhiraj Singh was admitted in the MCH wing of the Government women hospital Mirzapur on 3rd February 2023. Please take the perusal of the second page of the attached file to the complaint in the PDF form. 

2-Doctor Puja Maurya denied the treatment on the same date and referred the patient to the Krishna hospital and medical health care centre coordinated by Doctor Mridula jayasawal. 

3-It must be noticed that doctor Puja Maurya executed surgical operation in the Krishna hospital and medical health care centre who had denied the treatment in the MCH wing of the government women hospital district Mirzapur. 

4-The aggrieved applicant Dhiraj Singh spent 40000 rupees in this operation who had made effort to get the delivery done in the MCH wing at less expenditure but his spent had been beyond of his limit because of the cryptic practice of the staff of the MCH wing. 

5-Dhiraj Singh alleged that MCH wing is committing daylight robbery in the name of curing the patients by referring the patients to the private hospitals where these patients are robbed in the name of medicines and bed charges and other facilities which are too expensive. 

6-It is most surprising that the government is not providing medical facilities to the weaker and downtrodden section and it is only playing games with the health of the common man in the name of providing remedy to them. 7-Dhiraj Singh demanded the high level

विभाग -चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-17-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक/अधीक्षिका(महिला)

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक07-04-2023 को फीडबैक:-महोदय सीएमएस महिला चिकित्सालय जनपद मिर्जापुर ने दर्जनों शिकायतों के बाद भी उनकी जांच टीम ने शिकायतकर्ता धीरज सिंह से अभी तक संपर्क नहीं किया अर्थात इस भ्रष्टाचार के मामले को सिर्फ दबाना ही उनका उद्देश्य है अभी तक यह कहकर कि प्रकरण का संबंध मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद मिर्जापुर से है पाल रहे थे अब यह कह रहे हैं केएमसीएच बैंक से रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट मिलने पर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा किंतु महोदय निस्तारण तो हो गया क्योंकि जब शिकायत क्षेत्र लिया गया तो इसका मतलब यह हुआ कि शिकायत का निस्तारण हो गया अर्थात प्रार्थी को एक और शिकायत लिखना पड़ेगा इसके पश्चात क्योंकि उन्होंने कहा है कि निस्तारण कर दिया जाएगा तो नहीं है यह कर भी यह निस्तारण करा देते हैं जिससे कि जो है प्रार्थी को नया शिकायत करना पड़े बार-बार परेशान होकर शिकायत करना छोड़ दें प्रार्थी को कभी नहीं मिलेगा इस ढंग से जब जवाब दे अधिकारियों के कर्तव्य परायण रहेगी तो महोदय बहुत ही दुखद बात है कि भ्रष्टाचार के इस प्रकरण को संबंधित अधिकारीगण गंभीरता से नहीं ले रहे हैं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर आधारित यह निजी अस्पताल पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है अपने यहां आने वाले मरीजों का दवा उपलब्ध कराने के जगह उनको निधि नर्सिंग होम में निजी क्लीनिक में रेफर कर दिया जाता है और वहां पर इन्हीं के डॉक्टर जाकर सिजेरियन कराते हैं ऑपरेशन कर आते हैं और उसकी मोटी रकम वसूलते हैं इस तरह से गरीबों का शोषण हो रहा है जिसे रोका जाना चाहिए

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 02-04-2023 मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक/अधीक्षिका(महिला)-मिर्ज़ापुर,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 06-04-2023 आवेदक कृपया अवगत हों कि प्रकरण के विषय में अधीक्षक एम०सी०एच० विंग से आख्या मांगी गयी है‚ प्राप्त होते ही निवारण किया जायेगा। निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post