संदर्भ संख्या : 40019923008356 , दिनांक - 26 Apr 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923008356
आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh
विषय-An application under Article 51A of the constitution of India on behalf of Dhiraj Singh whose address is Aawas Vikas colony district Mirzapur and the mobile number is 790585 3278 and pin code is 23101 Mirzapur City. Dhiraj Singh alleged that MCH wing of Government women hospital is the centre to refer the patients to private hospitals and earns commission.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय प्रकरण को बंद करने से पहले धीरज सिंह का बयान और उनकी पत्नी महिमा सिंह का बयान होना चाहिए था यदि परिजन की बात करें तो धीरज सिंह ही महिमा सिंह के गार्जियन हुए और डॉक्टर मृदुला जायसवाल के क्लीनिक में डॉ पूजा मौर्य ने उपचार नहीं किया मरीज का तो किसने किया यह तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूछताछ करके खुद ही जान सकते हैं महोदय इस जनपद में जितने भी प्राइवेट नर्सिंग होम या क्लीनिक हैं उन सभी का पंजीकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के यहां होता है अर्थात सभी नर्सिंग होम और क्लीनिक निजी क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निगरानी में चलते हैं तो इसमें कौन बहुत बड़ी चीज है क्योंकि सभी निजी अस्पतालों में सीसीटीवी लगा होता है उस पार्टिकुलर डेट का सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं आप । महोदय प्रार्थी द्वारा तो आपको मृदुला जायसवाल के प्राइवेट क्लीनिक का रसीद भी दिया गया है महोदय डॉक्टर मृदुला जायसवाल खुद तो बच्चों की डॉक्टर हैं तो फिर महिमा सिंह का शल्य चिकित्सा किसने किया क्योंकि डॉक्टर मृदुला जयसवाल तो कर नहीं सकती थी क्योंकि वह बच्चों की डॉक्टर है और वह दूसरा कौन है आप बताइए पूजा मौर्या ने शल्य चिकित्सा किया है तो दूसरा स्वीकार करने के लिए तैयार भी नहीं होगा इसलिए यह समीचीन है कि आप धीरज सिंह और उनकी पत्नी महिमा सिंह का बयान ले और महिमा सिंह से पूजा मौर्य की पहचान कराएं वह खुद ही बता देंगे कि उनका इलाज किया है या नहीं श्रीमान जी यदि कोई दूसरा डॉ है तो क्या वह महिमा सिंह को पहचान सकता है क्योंकि दूसरा डॉक्टर तभी नियमानुसार स्वीकार किया जा सकता है जब वह महिमा सिंह को पहचान सके और एक हफ्ते जब इलाज किया है तो महिमा सिंह को डॉक्टर जरूर पहचान लेगा चिकित्सा अधीक्षक एम०सी०एच० विंग. मीरजापुर। सेवा में, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, मीरजापुर। पत्रांक एम०सी०एच० मीरजापुर 2023-24 2 दिनांक 08.04.2022 विषय IGRS संदर्भ सं0 40019923006868 द्वारा की गयी शिकायत की आख्या के संबन्ध में। महोदय, उपरोक्त विषयक आपके पत्रांक म०चि 2022-2306 दिनांक 06.04.2022 एवं IGRS संदर्भ सं0 40019923006868 के कम में आपको अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता श्री धीरज सिंह द्वारा की गयी शिकायत के संबन्ध आख्या निम्नवत प्रेषित है 1. श्रीमती महिमा सिंह, पत्नी श्री धीरज सिंह उम्र 31 वर्ष निवासिनी आवास विकास कॉलोनी, मीरजापुर, इस चिकित्सालय में भर्ती हुई, जिसका विवरण इस प्रकार है। क- पंजीकरण का दिनांक 03.02.2023 समय सायं 07 08 पंजीकरण सं0 1089 ख भर्ती का दिनांक 03.02.2023 समय सार्य 07 43 आई०पी०डी० सं० 543 2. परामर्शदाता डॉ० पूजा मौर्या द्वारा उक्त मरीज का परीक्षण कर लेबरवार्ड में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार प्रारम्भ किया गया एवं ब्लड सेम्पल जांच हेतु इस चिकित्सालय के पैथोलोजी लैब में भेजा गया। 3. ब्लड जांच रिपोर्ट में मरीज के प्लेटलेट की सं० मात्र 70000 थी, जो कि मानक से अत्यधिक कम था। इसको दृष्टिगत रखते हुये परामर्शदाता डॉ० पूजा मौर्या द्वारा Thrombocytopenia के कारणों का आकलन करते हुये उचित उपचार देखरेख हेतु मानक के अनुसार इस चिकित्सालय से BHU, वाराणसी स्वरूप रानी चिकित्सालय, प्रयागराज हेतु सरकारी एम्बूलेन्स द्वारा रात्रि समय 09 10 पर रेफर किया गया था, परन्तु मरीज के परिजनों द्वारा उक्त सुविधा लेने से असहमति व्यक्त करते हुये रेफर पंजिका पर हस्ताक्षर कर अपने मरीज को अन्यन्त्र ले गये। 4. शिकायतकर्ता श्री धीरज सिंह का यह आरोप निराधार एवं असत्य है कि परामर्शदाता डॉ० पूजा मौर्या ने उक्त मरीज का उपचार इस चिकित्सालय में करने से इनकार किया एवं किसी अन्य चिकित्सालय में उनके द्वा
Department -चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणComplaint Category -
नियोजित तारीख-05-05-2023शिकायत की स्थिति-
Level -जनपद स्तरPost -मुख्य चिकित्साधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक26-04-2023 को फीडबैक:-There must be no further delay and the matter may be forwarded to the concerned mandate who may reach a logistic conclusion in the matter so proper enquiry by giving opportunity to each party in the matter may be carried out. Sir the applicant had submitted the representation before the chief medical superintendent of the women hospital Mirzapur and if it was not amenable by him he had to forward the matter to the principal as you stated in your report. Enquiry may be ordered into the matter which may look into the pros and cons of the allegations and may reach on logistic conclusion. सन्दर्भ सं0 40019923008356- आख्या आवेदक का नाम योगी एम.पी. सिंह - पिता का नाम- मो. 7379105911 पता - धीरज सिंह पत्नी महिमा सिंह, आवास विकास कालोनी, मीरजापुर आवेदक द्वारा पोर्टल पर दर्ज शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी स्तर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, मीरजापुर (मेडिकल कालेज) से आख्या प्राप्त की गई थी. जिसे पोर्टल पर अपलोड कर निस्तारित किया गया था। प्रकरण जिला महिला चिकित्सालय, मीरजापुर से सम्बन्धित है, जिला महिला चिकित्सालय माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन संचालित है, जिसके नियंत्रक अधिकारी प्रधानाचार्य, मॉ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर है, उक्त प्रकरण प्रधानाचार्य, माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, के स्तर से निस्तारित होगा। आवेदक अपनी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य, माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर से सम्पर्क करें। शिकायती प्रकरण अधोहस्ताक्षरी से सम्बन्धित नहीं है। प्रकरण निस्तारित किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 20-04-2023 मुख्य चिकित्साधिकारी-मिर्ज़ापुर,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 25-04-2023 AKHYA SANLAGN HAI निस्तारित
To see the attached document to the grievance, click on the link