Minakshi Devi W/O Chhannu still deprived of Awas

संदर्भ संख्या : 40019923006263 , दिनांक - 27 Mar 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923006263

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-प्रकरण पूर्ण रूप से परियोजना निदेशक कार्यालय से संबंधित है और आवास वितरण में धांधली से संबंधित है जिसमें बनाई गई सूची में छेड़खानी से संबंधित है इस ढंग का मैनिपुलेशन रुकना चाहिए और वह तभी रुक सकता है जब संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किया जाए अर्थात खंड विकास अधिकारी जमालपुर के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए जिन्होंने आवास सूची में भ्रष्टाचार के कारण फेरबदल किया महोदय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मिर्जापुर लिखते हैं कि प्रकरण का संबंध नगर क्षेत्र के आवास से है इसलिए इसका संबंध डूडा से है और संबंधित अपर जिलाधिकारी महोदय इसका निस्तारण करेंगे जबकि शिकायत के विषय वस्तु से स्पष्ट है कि प्रकरण का संबंध खंड विकास अधिकारी जमालपुर से है किंतु भ्रष्टाचार के कारण परियोजना निदेशक प्रकरण में आख्या देने से बच रहे हैं जो कि खुद भी एक तरह का भ्रष्टाचार है यदि आवास का वितरण सिर्फ कमीशन खोरी से होगा तो गरीबों तक यह आवास कभी नहीं पहुंचेगा और मोदी जी तो हर गरीब को आवास और छत देने की बात करते हैं किंतु यह बात सिर्फ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक ही सीमित रहेगी क्योंकि जो गरीब है पात्र हैं वह तो कमीशन दे नहीं सकते न शिकायत संख्या -40019923004942 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh विषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध भारत सरकार के आवास योजना में धांधली से संबंधित है इसलिए मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम गठित करके कराएं श्रीमान जी आवास की सूची संतृप्त नहीं हुई उसके पहले ही आवास प्लस की सूची खंड विकास अधिकारी जमालपुर द्वारा बना दी गई इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है जिसका स्थान सूची में तीसरे नंबर पर था पूर्व खंड विकास अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार उस पात्र लाभार्थी को दरकिनार करके अपात्रों को आवास दिया गया क्या इसकी कभी जांच कराएगी योगी आदित्यनाथ जी की ईमानदार सरकार श्रीमान जी जब तक कमीशन खोरी रूपी भ्रष्टाचार विभाग से समाप्त नहीं होगा इस तरह से आवास की सूची आवास प्लस की सूची बनते रहेंगे और पात्र लाभार्थियों तक सरकारी सहायता कभी भी नहीं पहुंचेगी इसके लिए व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है क्या इस बात की जांच की जाएगी की मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू को अभी तक आवास क्यों नहीं दिया गया जबकि उनका नाम पात्रों की सूची में तीसरे स्थान पर था वह भी 3 वर्ष पहले उनका नाम पात्रों की सूची से क्यों हटाया गया किस अधिकारी ने हटाया किस कर्मचारी ने हटाया उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए जांच करके उसको जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा घूस लेकर सूची में हेराफेरी की गई है जोकि परिस्थित जन्य प्रमाणो से प्रमाणित है सिद्ध है। श्रीमान जी प्रकरण का संबंध मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू से है ना कि मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत से इसलिए आप मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भारत की बात ना करें रिपोर्ट में क्योंकि इस ढंग का रिपोर्ट भ्रमित करने वाला होता है श्रीमान जी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू योग्यता वरीयता क्रम में तीसरे अंक पर हैं उनका नाम सूची में शामिल है किंतु 3 साल से सिर्फ आवास की प्रतीक्षा हो रही है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है खंड विकास अधिकारी जमालपुर जो इस समय पोस्टेड हैं जमालपुर ब्लॉक में नकल करके पास हुए हैं उन्हें प्रार्थना पत्र में लिखी बातें समझ में नहीं आती है और या तो फिर आरक्षण से आए हैं श्रीमान जी खंड विकास अधिकारी जमालपुर अपने रिपोर्ट दिनांक 11 मार्च 2023 में कहते हैं कि मीनाक्षी पत्नी छन्नू के पास कच्चा मकान है जो कि प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र श्रेणी में है परंतु मीनाक्षी पत्नी छन्नू का नाम आवास प्लस की सूची में नहीं है वर्तमान समय में आवास प्लस का पोर्टल बंद है जबकि ग्राम पंचायत के प्रस्तावित रजिस्टर के क्रम में सिक्स नंबर पर दर्ज कर लिया गया है जब ही आवास प्लस का पोर्टल खुलेगा उनका नाम जोड़कर नियमानुसार आवास से लाभान्वित कर दिया जाएगा अतः उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का कष्ट करेंश्रीमान जी पात्र लोगों को मकान कहां मिलता है मिलता तो अपात्रों को है उसके लिए आप भिन्न-भिन्न सूचियां बनाते

विभाग -ग्राम्‍य विकास विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-26-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 27-03-2023 26-04-2023 परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण-मिर्ज़ापुर,ग्राम्‍य विकास विभाग अनमार्क 

संदर्भ संख्या : 40019923004942 , दिनांक - 27 Mar 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923004942

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध भारत सरकार के आवास योजना में धांधली से संबंधित है इसलिए मामले की जांच उच्चस्तरीय टीम गठित करके कराएं श्रीमान जी आवास की सूची संतृप्त नहीं हुई उसके पहले ही आवास प्लस की सूची खंड विकास अधिकारी जमालपुर द्वारा बना दी गई इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है जिसका स्थान सूची में तीसरे नंबर पर था पूर्व खंड विकास अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार उस पात्र लाभार्थी को दरकिनार करके अपात्रों को आवास दिया गया क्या इसकी कभी जांच कराएगी योगी आदित्यनाथ जी की ईमानदार सरकार श्रीमान जी जब तक कमीशन खोरी रूपी भ्रष्टाचार विभाग से समाप्त नहीं होगा इस तरह से आवास की सूची आवास प्लस की सूची बनते रहेंगे और पात्र लाभार्थियों तक सरकारी सहायता कभी भी नहीं पहुंचेगी इसके लिए व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है क्या इस बात की जांच की जाएगी की मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू को अभी तक आवास क्यों नहीं दिया गया जबकि उनका नाम पात्रों की सूची में तीसरे स्थान पर था वह भी 3 वर्ष पहले उनका नाम पात्रों की सूची से क्यों हटाया गया किस अधिकारी ने हटाया किस कर्मचारी ने हटाया उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए जांच करके उसको जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा घूस लेकर सूची में हेराफेरी की गई है जोकि परिस्थित जन्य प्रमाणो से प्रमाणित है सिद्ध है। श्रीमान जी प्रकरण का संबंध मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू से है ना कि मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत से इसलिए आप मीनाक्षी देवी पत्नी स्वर्गीय भारत की बात ना करें रिपोर्ट में क्योंकि इस ढंग का रिपोर्ट भ्रमित करने वाला होता है श्रीमान जी पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी के रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी पत्नी छन्नू योग्यता वरीयता क्रम में तीसरे अंक पर हैं उनका नाम सूची में शामिल है किंतु 3 साल से सिर्फ आवास की प्रतीक्षा हो रही है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है । ऐसा प्रतीत होता है खंड विकास अधिकारी जमालपुर जो इस समय पोस्टेड हैं जमालपुर ब्लॉक में नकल करके पास हुए हैं उन्हें प्रार्थना पत्र में लिखी बातें समझ में नहीं आती है और या तो फिर आरक्षण से आए हैं श्रीमान जी खंड विकास अधिकारी जमालपुर अपने रिपोर्ट दिनांक 11 मार्च 2023 में कहते हैं कि मीनाक्षी पत्नी छन्नू के पास कच्चा मकान है जो कि प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र श्रेणी में है परंतु मीनाक्षी पत्नी छन्नू का नाम आवास प्लस की सूची में नहीं है वर्तमान समय में आवास प्लस का पोर्टल बंद है जबकि ग्राम पंचायत के प्रस्तावित रजिस्टर के क्रम में सिक्स नंबर पर दर्ज कर लिया गया है जब ही आवास प्लस का पोर्टल खुलेगा उनका नाम जोड़कर नियमानुसार आवास से लाभान्वित कर दिया जाएगा अतः उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का कष्ट करेंश्रीमान जी पात्र लोगों को मकान कहां मिलता है मिलता तो अपात्रों को है उसके लिए आप भिन्न-भिन्न सूचियां बनाते हैं भिन्न-भिन्न तरह से भ्रष्टाचार करते हैं उस भ्रष्टाचार में कहां क्या परिवर्तन कर दें कोई पता नहीं है आपके दस्तावेजों की क्रेडिबिलिटी क्या है यह आप ही जानते हैं जब मूड हुआ बदल दिए जिस तरह से पीपल का पत्ता हिलता है उसी तरह से आप के दस्तावेज बदले जाते रामदूत सिंह जी की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि मीनाक्षी देवी वरीयता क्रम में तीसरे स्थान पर थी और अभी तक उसका मकान नहीं बना यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है जबकि प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित और कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट मामले को फॉरवर्ड किए थे जनसुनवाई के जाँच आख्या का प्रारूप समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आई०जी०आर०एस० 1 सन्दर्भ संख्या व दिनांकित 2 आवेदक का नाम व पता 4001992300274560000230038712 -10.02.2023 योगी एम०पी० सिंह, सकरौड़ी जमालपुर । 3. आवेदक के षिकायत का संक्षिप्त सारांष प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की माँग के सम्बन्ध में । 4 जाँच अधिकारी का नाम व पदनाम गुलाब राम, ग्राम पंचायत अधिकारी सकरौड़ी, विकास खण्ड - जमालपुर, मीरजापुर 11.03.2023 5 जनसुनवाई का स्थान व दिनांक 6 जायें अधिकारी का रिपोर्ट आख्या- प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की माँग के सम्बन्ध में महोदय, सादर अवगत कराना है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध म

विभाग -ग्राम्‍य विकास विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-12-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-03-2023 परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण-मिर्ज़ापुर,ग्राम्‍य विकास विभाग 23-03-2023 आख्या श्रेणी - विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं

Prakarn city awas se sambandith hai jiske nodal duda ys ADM hai awedak sambandith bhibagb me awedan karye jisse prakarn nisatrit kiya ja sake निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post