Government will not provide a single coin to Mansoor Ali quite obvious from the report of Executive engineer EDD II even after informing SDM

संदर्भ संख्या : 40019923007789 , दिनांक - 19 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923007789

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-श्रीमान जी यह आग लगने की घटना जिगना थाना मिश्रपुर गांव का है कृपया मामले का संज्ञान ले और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाएं श्रीमान जी इस तरह से बहुत बड़े स्केल पर आग लगना विद्युत विभाग की असफलता का द्योतक है कृपया विभाग में व्याप्त कुप्रबंधन को दूर करें लाइन तार जो ढीले हैं उन्हें कसे जैसे कि हवा चलने से जो स्पार्क होता है उसकी वजह से चिंगारी पैदा होती है और उसी से आग लगती है किसानों की फसल इस समय सूख गई है मड़ाई के लिए खेतों में पड़ी है और ढीले तारों के सटने तथा इसपार्क होने से आग लग जाती है फसलों में महोदय संबंधित अधिशासी अभियंता मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें जिससे कि पीड़ित किसानों को उनकी छति का मुआवजा मिल सके आज तो शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग मिर्जापुर के कई स्थानों पर तबाही मचाई है किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उम्मीद है कि संबंधित अधिकारीगण विद्युत विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड पूर्व की तरह इन मामलों को भी ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास नहीं करेगा आग से मड़हा जला, एक लाख का नुकसान संवाद न्यूज एजेंसी जिगना । थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में मंगलवार को दोपहर एक बजे चिंगारी से दो मड़हे में आग लग गई। इससे मड़हे में बंधी एक बकरी जलकर दम तोड़ दी। जनरेटर व साइकिल जल गया। आग बुझाने के प्रयास में एक महिला व एक युवक झुलस गए। उनका क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिश्रपुर निवासी मंसूर अली मकान के सामने दो मड़हा बनाकर उसमें जनरेटर, साइकिल, अनाज, कपड़ा, चारपाई आदि सामान रखे थे। वह दोपहर में एक मड़हे में आग जलाकर दूध उबाल रहे थे। इसी बीच आग की चिंगारी से मड़हे में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में अलीमुन निशा 52, तौफीक 19 झुलस गए। पीड़ित के मुताबिक आग से एक लाख का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने आगलगी की सूचना एसडीएम सदर को दी।

Department -विद्युतComplaint Category -

नियोजित तारीख-20-04-2023शिकायत की स्थिति-

Level -जनपद स्तरPost -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-04-2023 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत 19-04-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण मांग श्रेणी का है

On line complaint no 40019923007789 is closed निस्तारित

To see the document attached to grievance, click on the link

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post