Chief veterinary officer should send his subordinate for the remedy of mother cow

संदर्भ संख्या : 40019923007440 , दिनांक - 09 Apr 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923007440

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh

विषय-‌महोदय कल से ही एक गौ माता हमारे घर के सामने पड़ी हुई हैं कभी खड़ी होती हैं तो कभी बैठ जाती हैं एक पग भी चल नहीं पा रही हैं लगता है उनके पैर में कोई बीमारी है आप तो हर चौराहे पर आपके स्टाफ पहुंच पहुंचकर गौ माता का इलाज करते हैं किंतु गौमाता की यह दुर्दशा बड़ी ही दयनीय है सरकार गौमाता की दुर्दशा को बर्दाश्त नहीं करती है इसीलिए तो गौ माता के लिए आश्रय स्थल का जगह-जगह पर निर्माण कराया जा रहा है भले ही उस गौ माता के आश्रय स्थल बनवाने में कमीशन खोरी हो लेकिन सरकार पैसा दे रही है और बहुत बड़ी स्केल पर पैसा दे रही है महोदय प्रार्थी आपसे अपेक्षा करता है कि आप द्वारा अपने अधीनस्थों को भेजकर गौ माता का इलाज कराया जाएगा और शीघ्रता करें क्योंकि देरी करेंगे तो मर जाएगी और मरेगी तो इसकी भी सूचना शासन को भेजी जाएगी जैसा कि हमारा अभियान है इसलिए आप अपने अधीनस्थ को शीघ्र भेजकर गौ माता का इलाज करवाएं श्रीमान जी जब हमारी सरकार गौ माता के प्रति संवेदनशील है उनकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है ऐसे में गौमाता बिना इलाज के मर जाएंगे तो हम समझते हैं कि सरकार को यह बर्दाश्त नहीं होगा इसलिए आप अपने अधीनस्थ को शीघ्र भेजें जिसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है इसलिए महान बनिए गौ माता की सेवा करिए गौ माता की सेवा करके लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन जा रहे हैं गौ माता की बहुत बड़ी महिमा है मैं सूचना देने वाला एक संदेश वाहक हूं गौ माता का संदेशवाहक हूं जो आप तक सूचना प्रसारण बाकी रही देखभाल करने की इलाज करने की वह आपके स्तर से होगा धन्यवाद आपको क्योंकि आप आएंगे और गौ माता का इलाज करेंगे

विभाग -पशुपालनशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-24-04-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 09-04-2023 24-04-2023 मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी-मिर्ज़ापुर,पशुपालन अनमार्क

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Your view points inspire us

Previous Post Next Post