E.O. Municipality Mirzapur city did not take the perusal of complaint concerning dilapidated state of roads and submitted report of other grievance

 
संदर्भ संख्या : 40019923002894 , दिनांक - 26 Feb 2023 तक की स्थिति
आवेदनकर्ता का विवरण :
शिकायत संख्या:-40019923002894
आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-It is most unfortunate that district administration especially municipality Mirzapur City blocked the entire roads in the Mirzapur City because it has dug the entire roads in the Mirzapur City and its functioning style is so mismanaged that most of the roads are blocked for more than two months. No work started by them is completed so traffic jam has been quite common in the Mirzapur City because of the additional problems of the stray animals which has been uncontrolled in the Mirzapur City and no complaints are being taken seriously by the accountable staff in the Mirzapur City. अमर उजाला अपना शहर फिर शुरू हुआ सड़क धंसने का सिलसिला तुलसी चौक व लालडिग्गी के पास फिर धंसी सड़क, क्षेत्र के लोग खतरे की आशंका से सहमे, अधिकारी कराएंगे जांच संवाद न्यूज एजेंसी मिर्जापुर। नगर में सड़कों के धंसने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। लालडिग्गी व तुलसी चौक के पास सड़क एक बार फिर धंस गई है। अभी तक तो लालडिग्गी मोहल्ले में ही सड़क धंस रही थी, लेकिन अब तुलसी चौक मोहल्ले में यह सिलसिला शुरू हुआ है। इससे नागरिकों में भय व्याप्त है। नटराज सिनेमा तिराहे से मुकेरी बाजार जाने वाले मार्ग पर सड़क के बीचोबीच सड़क धंसने से गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा कुछ समय पहले इसकी मरम्मत नगर पालिका प्रशासन की तरफ से नहीं कराई गई है। इस क्षेत्र में अक्सर सड़क धंसती रहती है। उसकी मरम्मत कर दी जाती है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं • किया जा सका है। ही बना था, लेकिन अभी तक इसी क्रम में अब तुलसी चौक में भी सड़क धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। तुलसी चौक में सड़क इससे स्थानीय नागरिकों में भय हो जाय। धंसने की यह पहली घटना है। व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने आशंका जताई कि कहीं इसका हाल भी लालडिग्गी वाली सड़क की तरह न तुलसी चौक से गुरहट्टी चौराहा मार्ग पर धंसी सड़क। संवाद मुकेरी बाजार से लालडिग्गी चौराहा मार्ग पर धंसी सड़क। संवाद नाले के कारण लालडिग्गी में धंसती है सड़क मिर्जापुर। नागरिकों का कहना है कि नगर के मुकेरी बाजार से खंदवा नाला तक लगभग एक किलोमीटर दूरी तक एक भूमिगत नाला गया है। इससे होकर क्षेत्र का पानी गंगा में जाता है। यह नाला पुरानी लखीरिया ईंट से बना हुआ है। यही वजह है कि समय-समय पर यह ईंट गलकर गिरती रहती है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त होती रहती है। इसके लिए पूर्व में नगर पालिका की तरफ से नाले की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली। इसके पहले इसी मार्ग पर देवपुरवा मोड़ पर सड़क धंसी थी, जिसमें एक ऑटो जमीन में समा गया था। इसी तरह इस मार्ग पर कई बार सड़कें धंस चुकी हैं। उसकी मरम्मत करायी गई, लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है। संवाद यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सड़क धंसने का सिलसिला शुरू होने से परेशानी हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन सीवर पाइप लाइन भी बन रहा कारण मिर्जापुर। नगर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उसके गड्ढों को ठीक से नहीं भरने से भी ऐसी समस्या पैदा होने की संभावना जतायी जा रही है। नागरिकों का कहना है कि सीवर की पाइप लाइन बिछाने के बाद दोनों तरफ ईंट अथवा पत्थर रखकर हल्की जोड़ाई की जानी चाहिए, ताकि पाइप खिसकने न पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पाइप डालकर गड्ढे को मिट्टी से भर दिया जा रहा है। उसको दबाव देकर नहीं बैठाने से भी सड़क पोली होकर धंस जा रही है। संवाद सड़क धंसने की समस्या पुरानी है। अब तक इस मोहल्ले में कई जगह सड़क धंस चुकी है। एक जगह मरम्मत होती है तो दूसरी जगह यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। तो यह गंभीर बात है। - जगदीश गुप्ता, लालडिग्गी - सत्यम वर्मा, लालडिग्गी भूमिगत नाला का मरम्मत कराया जाना जरूरी है। एक बार समस्या होगी, लेकिन उसके बाद यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। - विकास जायसवाल, लालडिग्गी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता का कहना है रही है। बरसात के म
विभाग -शिकायत श्रेणी -
नियोजित तारीख-14-03-2023शिकायत की स्थिति-
स्तर -जनपद स्तरपद -जिलाधिकारी
प्राप्त रिमाइंडर-
प्राप्त फीडबैक -दिनांक24-02-2023 को फीडबैक:-श्रीमान जी प्रस्तुत आख्या किसी और व्यक्ति का है प्रार्थी से संबंधित नहीं है यह आख्या मनजीत सिंह निवासी वार्ड घंटाघर से संबंधित है श्रीमान जी इतनी बड़ी लापरवाही कि प्रार्थी के शिकायत का परिशीलन किए बिना किसी अन्य व्यक्ति की आख्या को प्रार्थी के शिकायत में संलग्न किया गया है लगाई गई आख्या खुद ही अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को संबोधित है श्रीमान जी कृपया लगाई गई आख्या का परिशीलन करें जोकि मनजीत सिंह का है क्षेत्रीय कार्यालय, उoप्रo प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र पत्रक: जीआर- 000/43/आईजीआरएस/2023 रोल्स:20/02/20.23 सेवा मे अधिशासी अधिकारी, मीरजापुर। नगर पालिका परिषद, विषय:- समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर नगरीय क्षेत्र मीरजापुर में स्थापित बेलन उद्योगों / रोलिंग मिल के संचालन सम्बन्धी प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में। महोदय, कृपया उपरोक्त विषय का सन्दर्भ ग्रहण करना चाहें उक्त सम्बन्ध में सादर अगवत कराना है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या सन्दर्भ संख्या 40019923002870 द्वारा श्री मनजीत सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, निवासी वार्ड घण्टा घर, टाउन एरिया तहसील सदर, जनपद- मीरजापुर के माध्यम से अनियमित ढंग से बर्तन बनाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई हैं। उक्त सन्दर्भित शिकायत में वर्णित विषयवस्तु से सम्बन्धित प्रकरण आबादी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के अन्तर्गत बर्तन उद्योगों के संचालन से हो रहे प्रदूषण से सम्बन्धित है आबादी क्षेत्र में स्थापित / संचालित उद्योगों की शिफ्टिंग हेतु मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में योजित बाद ओ०ए० सं0-64 / 2016 एवं एम०ए० सं0-1024 / 2017 गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी बनाम उoप्रo प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य में पारित आदेश दिनांक 28.11.2018 के मुख्य अंश निम्नवत् "If unit which is operating in the residential area, the Administration may dis-mantle the tank and machinery may be removed". उक्त आदेश तथा बोर्ड के पत्र H 35723/C-4/0A No. 64/2016 Dated 10.05.2019 द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में आबादी क्षेत्र में स्थापित / संचालित उद्योगों की शिफ्टिंग सम्बन्धित जनपद के उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण या प्रभारी नगर निगम / अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के स्तर से कराया जाना है। अतः उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में उपरोक्त शिकायती प्रकरण में मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पारित आदेश तथा उoप्रo शासनादेश के अनुपालन में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस प्रकार समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या 40019923002870 से सम्बन्धित शिकायती प्रकरण को इस कार्यालय स्तर से निस्तारित किया जाता है। भदीय, प्रतिलिपि कृते क्षेत्रीय अधिकारी जिलाधिकारी महोदय, मिर्जापुर इस अनुरोध के साथ सादर प्रेषित कि उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के अन्तर्गत सन्दर्भ संख्या-40019923002870 के माध्यम से प्राप्त शिकायत को निक्षेपित करने की कृपा करें। 2. श्री मनजीत सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड घण्टा घर टाउन एरिया तहसील सदर जनपद मीरजापुर को उनके सन्दर्भ संख्या-40019923002870 के क्रम में सूचनार्थ कृते क्षेत्रीय अधिकारी 20/02/2023 एफ: आईजीआरएस पत्र।
फीडबैक की स्थिति -
संलग्नक देखें -Click here
नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!
अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :
क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक
1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-02-2023 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, 23-02-2023 प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है निस्तारित

संदर्भ संख्या : 40019923002894 , दिनांक - 24 Feb 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923002894

आवेदक का नाम-Yogi M P Singh

विषय-It is most unfortunate that district administration especially municipality Mirzapur City blocked the entire roads in the Mirzapur City because it has dug the entire roads in the Mirzapur City and its functioning style is so mismanaged that most of the roads are blocked for more than two months. No work started by them is completed so traffic jam has been quite common in the Mirzapur City because of the additional problems of the stray animals which has been uncontrolled in the Mirzapur City and no complaints are being taken seriously by the accountable staff in the Mirzapur City. 

अमर उजाला अपना शहर फिर शुरू हुआ सड़क धंसने का सिलसिला तुलसी चौक व लालडिग्गी के पास फिर धंसी सड़क, क्षेत्र के लोग खतरे की आशंका से सहमे, अधिकारी कराएंगे जांच संवाद न्यूज एजेंसी मिर्जापुर। नगर में सड़कों के धंसने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। लालडिग्गी व तुलसी चौक के पास सड़क एक बार फिर धंस गई है। अभी तक तो लालडिग्गी मोहल्ले में ही सड़क धंस रही थी, लेकिन अब तुलसी चौक मोहल्ले में यह सिलसिला शुरू हुआ है। इससे नागरिकों में भय व्याप्त है। नटराज सिनेमा तिराहे से मुकेरी बाजार जाने वाले मार्ग पर सड़क के बीचोबीच सड़क धंसने से गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा कुछ समय पहले इसकी मरम्मत नगर पालिका प्रशासन की तरफ से नहीं कराई गई है। इस क्षेत्र में अक्सर सड़क धंसती रहती है। उसकी मरम्मत कर दी जाती है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं • किया जा सका है। ही बना था, लेकिन अभी तक इसी क्रम में अब तुलसी चौक में भी सड़क धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है। तुलसी चौक में सड़क इससे स्थानीय नागरिकों में भय हो जाय। धंसने की यह पहली घटना है। व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने आशंका जताई कि कहीं इसका हाल भी लालडिग्गी वाली सड़क की तरह न तुलसी चौक से गुरहट्टी चौराहा मार्ग पर धंसी सड़क। संवाद मुकेरी बाजार से लालडिग्गी चौराहा मार्ग पर धंसी सड़क। संवाद नाले के कारण लालडिग्गी में धंसती है सड़क मिर्जापुर। नागरिकों का कहना है कि नगर के मुकेरी बाजार से खंदवा नाला तक लगभग एक किलोमीटर दूरी तक एक भूमिगत नाला गया है। इससे होकर क्षेत्र का पानी गंगा में जाता है। यह नाला पुरानी लखीरिया ईंट से बना हुआ है। यही वजह है कि समय-समय पर यह ईंट गलकर गिरती रहती है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त होती रहती है। इसके लिए पूर्व में नगर पालिका की तरफ से नाले की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली। इसके पहले इसी मार्ग पर देवपुरवा मोड़ पर सड़क धंसी थी, जिसमें एक ऑटो जमीन में समा गया था। इसी तरह इस मार्ग पर कई बार सड़कें धंस चुकी हैं। उसकी मरम्मत करायी गई, लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है। संवाद यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सड़क धंसने का सिलसिला शुरू होने से परेशानी हो सकती है। लोगों ने जिला प्रशासन सीवर पाइप लाइन भी बन रहा कारण मिर्जापुर। नगर में इन दिनों अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उसके गड्ढों को ठीक से नहीं भरने से भी ऐसी समस्या पैदा होने की संभावना जतायी जा रही है। नागरिकों का कहना है कि सीवर की पाइप लाइन बिछाने के बाद दोनों तरफ ईंट अथवा पत्थर रखकर हल्की जोड़ाई की जानी चाहिए, ताकि पाइप खिसकने न पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पाइप डालकर गड्ढे को मिट्टी से भर दिया जा रहा है। उसको दबाव देकर नहीं बैठाने से भी सड़क पोली होकर धंस जा रही है। संवाद सड़क धंसने की समस्या पुरानी है। अब तक इस मोहल्ले में कई जगह सड़क धंस चुकी है। एक जगह मरम्मत होती है तो दूसरी जगह यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। तो यह गंभीर बात है। - जगदीश गुप्ता, लालडिग्गी - सत्यम वर्मा, लालडिग्गी भूमिगत नाला का मरम्मत कराया जाना जरूरी है। एक बार समस्या होगी, लेकिन उसके बाद यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। - विकास जायसवाल, लालडिग्गी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता का कहना है रही है। बरसात के म

विभाग -शिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-14-03-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -जिलाधिकारी

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 12-02-2023 जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, 23-02-2023 प्रकरण में सम्बंधित से आख्या प्राप्त कर निस्तारण हेतु प्रेषित है आख्या संलग्न है निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post