24 hours regular supply of electricity is only election rhetoric of both Modi and Yogi government quite obvious from frequent breakdown

 



संदर्भ संख्या : 40019922017402 , दिनांक - 21 Jul 2022 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019922017402

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-The matter concerns power station jangi road district Mirzapur comes under the ambit of electricity distribution division second district Mirzapur. मामला बिजली स्टेशन जंगी रोड जिला मिर्जापुर से संबंधित है जो बिजली वितरण मंडल द्वितीय जिला मिर्जापुर के दायरे में आता है अर्थात EDD द्वितीय का क्षेत्राधिकार है  It is most surprising that both the Yogi and Modi sir are saying that they are providing electricity supply 24 hours daily but the factual position is that there are continuous breakdown in the supply of electricity since yesterday. Whether 24 hours supply of electricity is only election rhetoric? सबसे आश्चर्य की बात यह है कि योगी और मोदी साहब दोनों कह रहे हैं कि वे 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि कल से बिजली की आपूर्ति में लगातार खराबी आ रही है. क्या 24 घंटे बिजली की आपूर्ति महज चुनावी बयानबाजी है? श्री मान जी सुबह पांच बजे से विद्युत् आपूर्ति बाधित है किन्तु अभी कुछ कारण बता कर २० घंटे से ऊपर विद्युत् आपूर्ति बतायेगे जैसा की अन्य रिपोर्टो में करते आये है Whether our leaders including P.M. and C.M. are liars regarding 24 hours supply of electricity proved by the report of Executive engineer attached to grievance?क्या हमारे नेताओं जिसमे  पी.एम. और सी.एम. भी शामिल है जो २४ घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा करते है  शिकायत से जुड़ी अधिशाषी  अभियंता की रिपोर्ट से 24 घंटे बिजली आपूर्ति के संबंध में झूठे साबित नहीं हो रहे  हैं?

विभाग -विद्युतशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-19-08-2022शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 20-07-2022 19-08-2022 अधिशासी अभियन्‍ता,विघुत-मिर्ज़ापुर,विद्युत अनमार्क

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

2 Comments

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

  1. सभी जानते हैं कि अगर आपूर्ति में ओवरलोड होगी तो तार जलेंगे और कंडक्टर भी जलेंगे। बिजली की आपूर्ति और खपत के बीच संतुलन होना चाहिए और यहां बिजली की खपत में वृद्धि बिजली की चोरी के कारण होती है। परदे के एक तरफ बिजली की चोरी को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड परिसर के बाहर बिजली के मीटर की स्थापना को बढ़ावा देता है ताकि बिजली मीटर की रीडिंग को मापने में पारदर्शिता और जवाबदेही हो लेकिन दूसरी तरफ उनके बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी ही कनेक्शन धारकों को परिसर के अंदर अपने बिजली के मीटर रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सके। यहां यह सवाल उठता है कि कनेक्शन धारकों के परिसरों के अंदर बिजली के मीटर क्यों लगाए जाते हैं जबकि बिजली के मीटर लगाने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड की स्पष्ट गाइडलाइन है।

    ReplyDelete
  2. 24 घंटे बिजली देने के लिए बिजली चोरी रुकनी चाहिए किंतु आज भी जबकि विद्युत नियामक आयोग का स्पष्ट आदेश है की बिजली उपभोक्ताओं का मीटर परिसर के बाहर होना चाहिए किंतु जितने भी कनेक्शन धारक है आधे से ज्यादा कनेक्शन धारकों का मीटर घर के अंदर और उस मीटर से छेड़छाड़ खुद बिजली के कर्मचारी करते हैं और जो 48 परसेंट लाइन लास है वह सिर्फ बिजली की चोरी है जिसे बिजली के कर्मचारी कराते और जब तक नहीं रुकेगा तब तक कोई सुधार नहीं

    ReplyDelete
Previous Post Next Post