Municipality Mirzapur city has submitted false and baseless report in regard to sweeping of lanes regularly causing multiple complaints

 


संदर्भ संख्या : 40019922010394 , दिनांक - 02 Jun 2022 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019922010394

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singhविषय-Whether it would be asked from the concerned sweeper that when did he sweep the lane because more than one week, I did not any one who swept the lane in Mohalla-Surekapuram under Dangahar ward of the municipality Mirzapur city. क्या संबंधित सफाईकर्मी से यह पूछा जाएगा कि उसने गली की सफाई कब की क्योंकि एक सप्ताह से अधिक समय से नगर पालिका मिर्जापुर शहर के डंगहार वार्ड अंतर्गत मोहल्ला-सुरेकापुरम में गली की सफाई करने वाला कोई नहीं है. Earlier it was decided that concerned staff of the municipality will sweep the lane daily but it is most unfortunate he has no time to clean the lane even in one week is the matter of main concern for us. पहले यह तय किया गया था कि नगर पालिका के संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन गली की सफाई करेंगे लेकिन यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके पास एक सप्ताह में भी गली की सफाई का समय नहीं है, यह हमारे लिए मुख्य चिंता का विषय है I think that if the concerned supervisor will not keep his promise and will not remain sensitive to its duties what can be expected from his subordinates quite obvious from the laxity and insensitivity of the concerned staff. Undoubtedly a dog remains faithful to its master and redeem its few chapattis by rendering the services to master and keep alert vigil of the articles of the household but think about those who are not pursuing duties even after drawing huge remuneration from the public exchequer. मुझे लगता है कि यदि संबंधित पर्यवेक्षक अपना वादा नहीं निभाएगा और अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नहीं रहेगा तो संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही और असंवेदनशीलता से उनके अधीनस्थों से क्या उम्मीद की जा सकती है। निस्संदेह एक कुत्ता अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है और अपनी कुछ चपातियों के बदले मालिक की सेवा करके और घर के सामानों की सतर्क निगरानी रखता है, लेकिन उन लोगों के बारे में सोचें जो सरकारी खजाने से भारी पारिश्रमिक प्राप्त करने के बाद भी कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं श्री मान जी नाली की सफाई होना चाहिए और जहा पर नाली फसी है उसकी सफाई ढक्कन हटा कर करे एक तरफ बेरोजगारी और जिनको नौकरी मिल गई है वे कुछ करना ही नहीं चाहते है यही परेशानी की मुख्य वजह है यहा सरकारी मुलाजिम यह कहने गर्ब महसूस करता है की वह घर बैठ कर तनख्वाह लेता है सोचिये अकर्मण्यता को भी स्टेटस सिम्बल समझता है श्री मान सफाई नायक झब्बू लाल जी आप कहते है की हम रोज झाड़ू लगवाते है किन्तु आप संलग्न तस्वीरों का अवलोकन करे साफ की गई नाली का कीचड़ पिछले दो दिन से पड़ा है आज हट जाना चाहिए था और उसी के साथ सफाई का भी अवलोकन कर ले वैसे तो आप फिर लिख देंगे और वह आप की मजबूरी भी है किन्तु कल आप झाड़ू लगवाइए लिखने पर तो लगवाते है उस परंपरा को मत ख़त्म करिये सफाई कर्मचारी सुनते नहीं होंगे यह भी सच है उनके भी महासंघ है किन्तु पारिश्रमिक लेते है तो काम करना चाहिए लगता है रोज झाड़ू लगाने की बात महज दिवा स्वप्न है किन्तु इस बार हप्ते में एक बार झाड़ू लगाना हमे स्वीकार्य नहीं है क्यकि आवारा पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा है ज्यादा गैप मत करिये स्वास्थ्य सही न होने के कारण हम रोज सड़क पर टहलते है इसलिए हमे कई दिन का गोबर रोड पर दिखाई पड़ा तो हम शिकायत करेंगे जनसुनवाई की शिकायत से आप लोग कष्ट में रहते है इसलिए मौका मत दीजिए मुझे लिखने का

विभाग -नगर पालिका परिषदशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-20-05-2022शिकायत की स्थिति-

स्तर -नगर पालिका / नगर पंचायतपद -अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक23-05-2022 को फीडबैक:-शिकायत कर्ता द्वारा बताया की विभाग द्वारा किये गये समाधान से असंतुष्ट है आवेदक पुनः जाँच करवाना चाहते है कृपया समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाये

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी आदेश दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 13-05-2022 अधिशासी अधि‍कारी,नगर पंचायत /पालिका -मिर्ज़ापुर 21-05-2022 श्रीमान जी की सेवा में विस्तृत आख्या सादर प्रेषित है. निस्तारित

2 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 23-05-2022 शिकायतकर्ता द्वारा असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर उच्च अधिकारी को पुनः परीक्षण हेतु प्रेषित. जिलाधिकारी-मिर्ज़ापुर, 24-05-2022 आख्या अपलोड है निस्तारित

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

1 Comments

Your view points inspire us

  1. निस्संदेह एक कुत्ता अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है और अपनी कुछ चपातियों के बदले मालिक की सेवा करके और घर के सामानों की सतर्क निगरानी रखता है, लेकिन उन लोगों के बारे में सोचें जो सरकारी खजाने से भारी पारिश्रमिक प्राप्त करने के बाद भी कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं श्री मान जी नाली की सफाई होना चाहिए और जहा पर नाली फसी है उसकी सफाई ढक्कन हटा कर करे एक तरफ बेरोजगारी और जिनको नौकरी मिल गई है वे कुछ करना ही नहीं चाहते है यही परेशानी की मुख्य वजह है यहा सरकारी मुलाजिम यह कहने गर्ब महसूस करता है की वह घर बैठ कर तनख्वाह लेता है सोचिये अकर्मण्यता को भी स्टेटस सिम्बल समझता है श्री मान सफाई नायक झब्बू लाल जी आप कहते है की हम रोज झाड़ू लगवाते है किन्तु आप संलग्न तस्वीरों का अवलोकन करे साफ की गई नाली का कीचड़ पिछले दो दिन से पड़ा है आज हट जाना चाहिए था और उसी के साथ सफाई का भी अवलोकन कर ले वैसे तो आप फिर लिख देंगे और वह आप की मजबूरी भी है किन्तु कल आप झाड़ू लगवाइए लिखने पर तो लगवाते है उस परंपरा को मत ख़त्म करिये

    ReplyDelete
Previous Post Next Post