D.S.O. Mirzapur submits non-sense reply instead of ensuring recovery of Rs.1000 penalty from License holder of control rate shop Adampur



संदर्भ संख्या : 40019921027320 , दिनांक - 26 Nov 2021 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019921027320

आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singhविषय-श्री मान जी आंग्ल भाषा का हिंदी अनुवाद दिया जा रहा है कृपया परिशीलन करे श्री मान जनसूचना अधिकार के तहत आप सूचना देने से कतराते है जनसुनवाई असंगत और तथ्यहीन जवाब लगा कर हट जाते है क्या यह सुशासन है मुफ्त में सलाह गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग करे कुछ अयोग्यता छुप जाएगी आवेदनकर्ता का विवरण:शिकायत संख्या:-40019921023625 फरियादी का नाम-योगी एमपी सिंह विषय-इस प्रत्यावेदन के साथ संलग्न पीडीएफ दस्तावेज़ के पृष्ठ 5 पर क्षेत्र खाद्य अधिकारी, तहसील सदर के एसडीएम सदर के अधीन कार्य करते है का पत्र है। इस पत्र का विवरण पत्र संख्या-665 वर्ष 2020-21 दिनांक-18 अक्टूबर 2021 है। आप आवेदक से हलफनामा मांगे हैं लेकिन आवेदक अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा पहले से पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में जानकारी मांग रहा है और अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु शिकायत प्रस्तुत कर रहा है । कृपया संलग्न दस्तावेजों के पृष्ठ 3 और 4 पर एक नज़र डालें, जो विकास कुमार सोनाकर जो की आपूर्ति निरीक्षक छनबे के पद पर आसीन है जिला आपूर्ति अधिकारी मिर्जापुर को संबोधित पत्र है आपूर्ति निरीक्षक छनबे के उस पत्र को दिनांक 23/03/2021 को अनुमोदित जिला आपूर्ति अधिकारी मिर्जापुर द्वारा किया गया जिसमे स्पस्ट रूप से कहा कि सस्ते गल्ले की दूकान के समन्वय में अनियमितता पाई गई इसलिये नियंत्रण दर दुकान आदमपुर पर फलस्वरूप एसडीएम सदर ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया और ऐसी अनियमितता न दोहराने की फटकार लगाई। अधिक स्पष्टीकरण पृष्ठ 4 पर उपलब्ध है। चूंकि आपने लगाए गए दंड की वसूली सुनिश्चित नहीं की थी, इसलिए एसडीएम सदर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन से संबंधित जानकारी प्रदान करने से दूर भागते हुए असंगत जवाब और सूचना से भाग रहे है जो संलग्न दस्तावेजों से बिल्कुल स्पष्ट है। निस्संदेह, यह एसडीएम सदर के कामकाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है कि भ्रष्टाचार के कारण उनके आदेशों का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने वालों द्वारा नहीं किया जाता है। निस्संदेह यदि अनुपालन किया गया होता तो यह रिकॉर्ड का हिस्सा हो सकता । हे भगवान हमें इस विशाल भ्रष्टाचार से बचाओ। क्या उपरोक्त आदेश के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी से 1000 रुपये की वसूली अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नहीं की जायेगी? क्या यह सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में किया गया नाटक मात्र था। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के कार्यालय का अधिक जोर नियंत्रण दर दुकान के लाइसेंसधारी पर एसडीएम सदर द्वारा लगाये गये आर्थिक दंड की वसूली न किये जाने की तथ्य को छुपाना और फोकस जांच कराने पर है. जिससे शिकायत करता को डाइवर्ट किया जा सके क्या यह अनुमंडल दंडाधिकारी सदर के कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं है? क्या तहसील सदर के कर्मचारियों की ओर से इसी मामले में अन्य जांच के लिए हलफनामा लेने के लिए पूर्व में पारित दंड में कार्रवाई करने के बजाय इस तरह की गुप्त गतिविधियां कामकाज में अराजकता और अराजकता का संकेत नहीं देती हैं। । क्या यह अनुमंडल दंडाधिकारी सदर अर्थात उपजिलाधिकारी सदर के कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं है? पूर्व में पारित दंड में कार्रवाई करने के बजाय क्या तहसील सदर के कर्मचारियों की ओर से इसी मामले में अन्य जांच के लिए शपथ पत्र लेने के लिए इस तरह की गुप्त गतिविधियां कामकाज में अराजकता का संकेत नहीं देती हैं? दिनांक21-11-2021 को फीडबैक:-श्री मान जी ऐसा प्रतीत होता है आप का जिला पूर्ति कार्यालय अयोग्य स्टाफ से भरा हुआ है क्यों की मामला आदमपुर ग्राम पंचायत में अनियमितता पाए जाने पर प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोटेदार के विरुद्ध १००० रुपये का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है प्रार्थी द्वारा उसी के सन्दर्भ में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया है क्या उस अधिरोपित अर्थ दंड की वसूली हुई किन्तु ऐसा प्रतीत होता है या तो पूर्ति निरीक्षक महोदय नक़ल से पास हुए है या शिकायतों का निस्तारण बिना परिशीलन के करते है क्योकि आज के समय में उत्तीर्ण हो कर डिग्री हासिल करना अलग बात है और ज्ञानार्जन करना अलग बात है ज्ञानार्जन वाले एक दो है जब की डिग्री वाले बहुतेरे है जिन लोगो

Department -खाद्य एवं रसद विभागComplaint Category -

नियोजित तारीख-26-12-2021शिकायत की स्थिति-

Level -तहसील स्तरPost -पूर्ति निरीक्षक

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 26-11-2021 26-12-2021 पूर्ति निरीक्षक-सदर,जनपद-मिर्ज़ापुर,खाद्य एवं रसद विभाग अनमार्क

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

3 Comments

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

  1. श्री मान जी ऐसा प्रतीत होता है आप का जिला पूर्ति कार्यालय अयोग्य स्टाफ से भरा हुआ है क्यों की मामला आदमपुर ग्राम पंचायत में अनियमितता पाए जाने पर प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोटेदार के विरुद्ध १००० रुपये का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है प्रार्थी द्वारा उसी के सन्दर्भ में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया है क्या उस अधिरोपित अर्थ दंड की वसूली हुई किन्तु ऐसा प्रतीत होता है या तो पूर्ति निरीक्षक महोदय नक़ल से पास हुए है या शिकायतों का निस्तारण बिना परिशीलन के करते है क्योकि आज के समय में उत्तीर्ण हो कर डिग्री हासिल करना अलग बात है और ज्ञानार्जन करना अलग बात है ज्ञानार्जन वाले एक दो है जब की डिग्री वाले बहुतेरे है जिन लोगो ने देश को बर्बाद कर डाला है महत्वपूर्ण यह है की जनसुनवाई पोर्टल में भी डिग्रीधारियो की आबादी बढ़ती जा रही है सरकार के बुद्धिजीवी इस पर मनन करे अन्यथा प्रदेश को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक पायेगा

    ReplyDelete
  2. It is quite obvious that they are not recovering the imposed penalty which implies that control rates shopkeeper has colluded with them and indulged in the Deep rooted corruption in the distribution of the control rate ration.

    ReplyDelete
  3. यही कार्यशैली रही जिसके कारण योगी आदित्यनाथ सरकार इस उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर आंशिक अंकुश भी नहीं लगा पाई कहना से ईमानदारी थोड़ी आ जाएगी इमानदारी लाने के लिए प्रयास करना चाहिए जनता के सामने कहेंगे हम ईमानदार हैं पर्दे के पीछे वही भ्रष्टाचार का खेल

    ReplyDelete
Previous Post Next Post