Police must control criminal activities in Mirzapur as it is rising like jungle fire
Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0030059
Grievance Concerns To
Name Of Complainant
Yogi M. P. Singh
Date of Receipt
06/05/2023
Received By Ministry/Department
Uttar Pradesh
Grievance Description
An enquiry under Article 51 A of the constitution of India to curb growing criminal activities in the district-Mirzapur, Uttar Pradesh. The applicant is terrified of growing criminal activities in the society especially in the district-Mirzapur. Please curb the criminal activities which are rising alarmingly. Police are concentrating on vested powers instead of duties. For more details, vide attached PDF document to the grievance. Accountable public functionaries in the state only convenes meetings for wide coverage in local dailies instead of ground level action. Following is the report of today published in leading Hindi daily Amar Ujala in Mirzapur local. It is the failure of the concerned police.
गोडसर पांडेय गांव में किशोरी का शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस। संवादघर से तीन किमी दूर पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शवजिगना । विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर पांडेय गांव स्थित अंधरा तालाब के पास पेड़ पर शुक्रवार को एक किशोरी का शव संदिग्ध हाल में लटका मिला
लाखों की ठगी का शिकार हुआ युवक
सोशल मीडिया के जरिये कंपनी से जुड़कर गंवा दी रकम, साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सीखड़ निवासी राहुल किसी का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये एक कंपनी से जुड़कर लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया। शुक्रवार को राहुल ने शहर कोतवाली परिसर में स्थित साइबर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मिर्जापुर/जिगना । विंध्याचल और आसपास के इलाके में इस समय बाइकर्स गैंग की दहशत है। दिनदहाड़े लूट व छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। ज्यादातर घटनाएं नगर क्षेत्र, विंध्याचल क्षेत्र व आस पास भीड़ भाड़ के इलाके में हुई है। एक सप्ताह में लूट और छिनैती की चार घटनाएं हुई है। इसमें चारों घटनाएं विंध्याचल और जिगना थाना क्षेत्र के बीच हुई। इनमें किसी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी।
प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी सुमनदेवी अपने पति श्यामबाबू बिंद के साथ बाइक से जिगना थाना क्षेत्र के बौता गांव निवासी कौशल कुमार के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम मे शामिल होने आई थी। बृहस्पतिवार को घर वापस जाते समय संदिग्ध समेत मनिकठी के पास अपाचे बाइक सवार उनका गहने से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। बैग में दो लाख का गहना था।
एक घटना के बाद
बाइक सवारों ने दो घंटे बाद विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा -लालगंज मार्ग पर विजयपुर के पास सामान खरीदते समय उमा देवी के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन छिनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग शुरु किया। इससे पहले विंध्याचल में शिक्षिका को पिस्टल सटाकर नगदी व गहना की लूट हुई थी। उसके बाद आटो सवार महिला की चेन छिनी गई थी। इस चेन छिनैती में पुलिस ने आटो से गिरने की घटना बताया था, पर लगातर हो रही इस तरह कीघटना को रोकने में पुलिस फिलहाल फेल है। बृहस्पतिवार को घटना के बाद जिगना पुलिस व सीओ लालगंज दीक्षांत राज बदमाशों की तलाश में लगे रहे। एक कुछ लोगों को हिरासत में लिया 'गया है। थानाध्यक्ष जिगना अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
संवादचोरी के सामान के साथ चार युवक गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ अदलहाट पुलिस की गिरफ्त में आरोपी । संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर। अदलहाट पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के सामान के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में किया।
अदलहाट थाना क्षेत्र में कई चोरियों हुई। क्षेत्र के जोगवा गांव निवासी सुनील कुमार ने 28 मार्च को थाने में तहरीर देकर पंचायत भवन जोगवा के प्रधान कक्ष में चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिया ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया। 11. अप्रैल को बैकुंठपुर निवासी दीप नरायन ने तहरीर देकर गोडाउन में घुसकर चोरी किए जाने की तहरीर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर
पीटने के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज
हलिया। क्षेत्र के देवरी नदी तीर गांव निवासी पंकज सिंह ने शुक्रवार को 'थाने में तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ पिटाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
संवादविषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला गंभीर• राजगढ़। क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की रात बेटी की शादी से पहले 55 वर्षीय महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां से चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
Grievance Document
Current Status
Grievance received
Date of Action
06/05/2023
Officer Concerns To
Forwarded to
Uttar Pradesh
Officer Name
Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)
Organisation name
Uttar Pradesh
Contact Address
Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow
Email Address
bhaskar.12214@gov.in
Contact Number
05222226350
Comments
Post a Comment
Your view points inspire us