In view of circular passed in compliance of direction of High court, police must remove the encroachment made in the land of Kiran Singh

 





Grievance Status for registration number : GOVUP/E/2023/0020641

Grievance Concerns To

Name Of Complainant

Kiran Singh

Date of Receipt

22/03/2023

Received By Ministry/Department

Uttar Pradesh

Grievance Description

Please direct police commissioner Lucknow to ensure the status quo of earlier stage by removing the encroachment made by land grabbers by colluding with the police. Action must be taken against defaulters.


देवेन्द्र सिंह चौहान, आई०पी०एस०


/2023 डीजी परिपत्र संख्या 10, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश


पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार लखनऊ-226010 दिनांक: मार्च 2023


प्रिय महोदय,


विषय:-


रिट (सी) संख्या-1266 / 2023 प्रेमलता मौर्या बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांकित 16.02.2023 के अनुपालन के सम्बन्ध में ।


प्रायः यह देखने में आया है कि विभिन्न जनपदों में कतिपय भूमि, सम्पत्ति तथा कब्जेदारी सम्बन्धी विवादों में स्थानीय पुलिस द्वारा नियम संगत कार्यवाही न करने के कारण विवादों का स्वरूप और भी विदूषित हो जाता है तथा अन्य गम्भीर आपराधिक घटनाएँ भी घटित हो जाती है। भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण का प्रारम्भिक दायित्व राजस्व विभाग का है, किन्तु समुचित ज्ञान तथा मार्ग दर्शन के अभाव में पुलिस द्वारा नियम विरुद्ध हस्तक्षेप करने से न केवल असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है वरन माननीय न्यायालय द्वारा भी असंतोष प्रकट करते हुये सख्त टिप्पणियों की जाती है।


उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी मुख्यालय एवं शासन स्तर से समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है किन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निर्गत स्वतः स्पष्ट निर्देशों का पुलिस कमिश्नरेट तथा जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ाई से अनुपालन नही किया जा रहा है, जिसके कारण माननीय न्यायालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में टिप्पणी की गयी है। इस तरह के प्रकरणों में समुचित पर्यवेक्षण का अभाव भी स्पष्ट परिलक्षित है।


उपर्युक्त विषयक रिट (सी) संख्या: 1266 / 2023 प्रेमलता मौर्या बनाम उoप्रo राज्य व अन्य मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांकित 16.02.2023 तथा 01.03.2023 में मा० न्यायालय द्वारा दिनांक 16.02.2023 को प्रकरण में सुनवाई के दौरान उoप्रo पुलिस के कार्मिकों द्वारा निजी व्यक्तियों को अचल सम्पत्ति का कब्जा दिलाने में शामिल होने के अनेक प्रकरण संज्ञान में आने पर असंतोष व्यक्त करते हुये निम्नवत् टिप्पणी की गयी है:-


यह कोर्ट विविध में बैठा है। खंडपीठ के अधिकार क्षेत्र ने पाया है कि इस न्यायालय के समक्ष दायर किए गए अधिकांश मामलों में पुलिस अधिकारियों, विशेष रूप से स्टेशन हाउस अधिकारी और पुलिस स्टेशन के प्रभारी उप-निरीक्षक के खिलाफ आरोप है कि वे निजी प्रतिवादियों की मदद कर रहे हैं। रिट याचिकाकर्ताओं की संपत्ति पर जबरन कब्जा।


पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 को निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में नया सर्कुलर जारी कर पुलिस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पूर्व के सर्कुलरों की याद दिलाते हुए पुलिस कर्मियों को निजी विवादों में दखलअंदाजी करने से रोका जाए और इस सर्कुलर को अपने स्तर पर पूरी सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया जाए। आज्ञा।

The matter concerns land grabbing of Kiran Singh W/O Mr. Narendra Pratap Singh Mobile number-8687593247, House number-569/146 B , Barabirwa, Police Station-Krishna Nagar, District- Lucknow, Uttar Pradesh by the Land Mafia colluding with police personnel. Prayer-To register First Information Report against offenders and their companions and remove the illegal encroachments made on the road by them. Huge assets of police personnel colluding with the land mafia must be looked into thoroughly.


अपराधियों और उनके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके द्वारा सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए. भू-माफिया से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों की भारी संपत्ति की गहनता से जांच होनी चाहिए।


Victim-Kiran Singh W/O Mr. Narendra Pratap Singh Mobile number-8687593247, House number-569/146 B , Barabirwa, Police Station-Krishna Nagar, District- Lucknow, Uttar Pradesh Details of offenders are as follows.


1-Kamala Dayal who is sub inspector in Local Intelligence Unit

2-Manoj Solanki, sub inspector police chowki Aishbagh Lucknow

3-Landlord cum builder Amit Yadav

and 4-Land Mafia Vinod Yadav


Neither my plot nor attached road is secure because of the aforementioned offenders consequently inviting appropriate action by the concerned police but police is adopting lackadaisical approach in the matter promoting aforementioned offenders to carry on construction activity illegally.

Grievance Document

Current Status

Grievance received   

Date of Action

22/03/2023

Officer Concerns To

Forwarded to

Uttar Pradesh

Officer Name

Shri Bhaskar Pandey (Joint Secretary)

Organisation name

Uttar Pradesh

Contact Address

Chief Minister Secretariat , Room No. 321, U.P. Secretariat, Lucknow

Email Address

bhaskar.12214@gov.in

Contact Number

05222226350

To see the attached document to grievance, please click on the link

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post