PM Kisan Samman nidhi website is dysfunctional is raised with government but concerned are submitting inconsistent report reflects anarchy

 

संदर्भ संख्या : 40019923003868 , दिनांक - 28 Feb 2023 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019923003868

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-श्रीमान जी प्रकरण का संबंध किसान सम्मान निधि जो कि भारत सरकार द्वारा रुपए 500 प्रति महीने किसानों को दिया जाता है उसकी वेबसाइट को न चलने के संबंध में दिया गया है प्रार्थी द्वारा कई बार आवेदन समिट किया गया किंतु वेबसाइट द्वारा उसे ग्रहण करके रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं भेजा गया रजिस्ट्रेशन नंबर न भेजने के कारण यह समस्या पैदा हुई है किंतु संबंधित स्टाफ प्रकरण को समझना ही नहीं चाहता है जैसे लगता है किसान सम्मान निधि वेबसाइट को बंद करने के पीछे मनसा सरकार की ही है आप द्वारा संलग्नको का चतुर्थ पेज नहीं देखा गया जो कि प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन सबमिट किए गए एप्लीकेशन का स्क्रीन प्रिंट है श्रीमान जी प्रस्तुत प्रकरण का संबंध वेबसाइट पर कई बार आवेदन सबमिट किया गया किंतु रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं भेजा गया उससे संबंधित प्रार्थी द्वारा शिकायत किया गया है किंतु साथी के शिकायत को मैं समझने की एक्टिंग की जा रही है एक्टिंग करने से तो व्यवस्था चलती नहीं है शिकायत संख्या -60000230029958 आवेदक का नाम-Yogi M. P. Singh श्रीमान जी जब सब कुछ इन्हीं लोगों के हाथ में है तो किसी को गवर्नमेंट की सहायता कैसे पहुंच सकती है सभी जानते हैं कि वेबसाइट का चलना वेबमास्टर पर निर्भर करता है किस का आवेदन लेना है किस को रिजेक्ट करना है यह सब तो वेब मास्टर के हाथ में होता है ना श्रीमान जी बड़ी-बड़ी योजनाएं घोषित करिए देना तो कुछ है नहीं सिर्फ दिखावा करना है हां अपने खास लोगों को देना है उसके लिए वेबसाइट भी चलेगी सब कुछ होगा यहां तो योग्यता का आधार वेबसाइट है वेबसाइट ने ले लिया तो आप योग्य हैं नहीं लिया तो आप अयोग्य हो गए The following reply made by the public authority is inconsistent to the submissions of the grievance so concerned public authority may consider the submissions submitted by the applicant again. बाजरा 2023 कार्यालय उप कृषि निदेशक, मीरजापुर पत्रांकः 4187आई0जी0आर0एस0 परिवाद 2022-23दिनांक 21.02.2023 श्री योगी एम0पी0 सिंह मोहल्ला - सुरेकापुरम् कालोनी, लक्ष्मी नरायन बैकुण्ठ महादेव मन्दिर, जनपद - मीरजापुर। मो० 7379105911 आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर पी०जी० पोर्टल संदर्भ संख्या- 60000230029958 द्वारा शिकायत की गयी है कि महेश प्रताप सिंह व राजेन्द्र प्रताप सिंह को पी०एम० किसान योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आपके द्वारा दिये गये आधार संख्या से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि पी०एम० किसान पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं है। अतः आप स्वयं पी0एम0 किसान पोर्टल पर आधार, खतौनी व बैंक पासबुक लेकर पंजीकरण करें अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करायें। उप कृषि निदेशक मीरजापुर पत्रांकः आई०जी०आर०एस० शिकायत 2022-23 दिनांकित । प्रतिलिप - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । 1. जिलाधिकारी महोदया, मीरजापुर की सेवा में सादर अवलोकनार्थ प्रेषित । उप कृषि निदेशक मीरजापुर Online application made by Mahesh Pratap Singh son of Rajendra Pratap Singh but no registration number sent on the registered mobile number of the applicant. Regarding the dysfunctional of the website of the pm Kisan Samman Nidhi. Sir the applicant has submitted the new farmer registration form on the Government portal pm Kisan Samman Nidhi more than a dozen times but no registration number sent by the website even after repeated verification of the mobile number and Aadhar card number of the applicant.  श्रीमान जी उपनिदेशक कृषि को या तो मामला समझ में नहीं आ रहा है या वह समझने में अक्षम है या जानबूझकर न समझने का नाटक कर रहे हैं भ्रष्टाचार के कारण यह सच है कि संबंधित स्टाफ प्रकरण से भाग रहा है और यह भी सच है के प्रकरण में रुचि तभी दिखाई जाती है जब भी जेब भरने का साधन उत्पन्न हो संभव हो

विभाग -कृषि विभागशिकायत श्रेणी -

नियोजित तारीख-12-03-2023शिकायत की स्थिति-

स्तर -जनपद स्तरपद -उप निदेशक,कृषि विभाग

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अधीनस्थ द्वारा प्राप्त आख्या :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी अग्रसारित दिनांक आदेश आख्या देने वाले अधिकारी आख्या दिनांक आख्या स्थिति आपत्ति देखे संलगनक

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 25-02-2023 उप निदेशक,कृषि विभाग -मिर्ज़ापुर,कृषि विभाग 25-02-2023 आख्या श्रेणी - प्रकरण मांग श्रेणी का है

आपके द्वारा दिये गये आधार संख्या से जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि पी0एम0 किसान पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेषन नहीं है। अतः आप स्वयं पी0एम0 किसान पोर्टल पर आधार, खतौनी व बैंक पासबुक लेकर पंजीकरण करें अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करायें। निस्तारित

To see attached document to the grievance, click on the link

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

Post a Comment

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

Previous Post Next Post