DIOS Office seeking bribe Rs.5000 to sanction pension of widow Vidya Devi as husband died of Corona Virus reflects sheer anarchy

 









जिला विद्यालय निरीक्षक निलंबित

वाराणसी ब्यूरो

Updated Sun, 01 Aug 2021 12:39 AM IST

मिर्जापुर। निजी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता देने को लेकर गलत तरीके से एनओसी देने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। शासन से शुक्रवार देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा जगत में हलचल मच गई है। साथ ही उप शिक्षा निदेशक चंद्रजीत यादव को उनका प्रभार दे दिया गया। इस मामले में यह पांचवीं कार्रवाई है। इससे पहले दो खंड शिक्षा अधिकारी और दो लिपिक निलंबित हो चुके हैं।

नगर के दो निजी विद्यालयों दिल्ली पब्लिक स्कूल और रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर राजगढ़ को सीबीएसई से मान्यता दिलाने के मामले में अनियमितता का आरोप लगाया गया था। जानकारी हुई तो मंडलायुक्त ने इसकी जांच कराई। इसमें बीएसए कार्यालय के दो लिपिक और दो खंड शिक्षाधिकारियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी तो शुक्रवार को डीआईओएस देवकी सिंह को भी निलंबित कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया। वहीं डीआईओएस का प्रभार विंध्याचल मंडल के उप शिक्षा निदेशक चंद्रजीत यादव को दे दिया गया। गौरतलब है कि इन विद्यालयों की मान्यता के लिए विंध्याचल आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन के बिना ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया था।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

संदर्भ संख्या : 40019921014026 , दिनांक - 31 Jul 2021 तक की स्थिति

आवेदनकर्ता का विवरण :

शिकायत संख्या:-40019921014026

आवेदक का नाम-Yogi M P Singhविषय-शिकायत संख्या:-40019921012716 आवेदक का नाम-Yogi M P Singh जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट aaj wadi se phne no 7379105911 par femaly pension ke labh ke liye treusary se application praut kar us par mata ji ka photo lagakar school ka arasarit karate huye filup karane ka sujhaw diya wadi dwra appication bharane se maya kiya gya श्री मान जी मिर्ज़ापुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय यह स्पस्ट करे की रमवंती इण्टर कॉलेज में परिवारिक पेंशन के लिए कितने लोगो का प्रार्थना पत्र विद्यालय द्वारा अग्रसारित किया गया है श्री मान जी अग्रिम कार्यवाही के नाम पर रूपया ५००० घुस मांगा गया जो की प्रार्थी द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी यहां बहुत बड़ा खेल हो रहा है मामले में जांच अधिकारी नामित करे जिससे इस भ्र्ष्टाचार का पर्दाफास हो सके ट्रेज़री कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है श्री मान जी प्रकरण विधवा का है According to report of Additional Secretary, regional office Varanasi dated 16-07-2021 DIOS यह प्रकरण माध्यमिक शिक्षा परिषद् क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से सम्बंधित नही है संभवतः जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्बंधित है। कृपया वस्तुस्थिति से अवगत होना चाहे तथा प्रकरण को सम्बंधित कार्यालय को प्रत्यावर्तित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद् क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के पोर्टल से पुंजित करने का कष्ट करे But instead of forwarding the subordinate mandate, grievance considered disposed of. An application under Article 51 A of the constitution of India on behalf of my mother Vidya Devi W/O Late Rajendra Pratap Singh in regard to pension accessible to my father Rajendra Pratap Singh must be available to bereaved wife Vidya Devi as required under the law. With due respect, the applicant invites the kind attention of the Honourable Sir to the following points as follows.1-My first submission is that my father died of coronavirus pandemic on 3rd May 2021 as because of mismanagement government services could not be accessible to him even after proper intimation through complaints शिकायत संख्या:-40019921007203 on the Jansunwai portal and Grievance registration number: GOVUP/E/2021/21639 on the public grievance portal of the government. Report of concerned in-charge of primary health care centre submitted a report regarding the death on the aforesaid portals also inability regarding failure of services as it was concerned with the senior rank staffs. 2-Please take a glance of the pension payment order of Rajendra Pratap Singh bearing number 1162/2007 as the first page of the attached PDF document.to the representation. Payment of pension is being done by the treasury Mirzapur. 3-Second page of the attached PDF document is the beneficiary detail containing the photographs of father Rajendra Pratap Singh and Mother Vidya Devi. 4-Third page of the attached PDF document is the order of the deputy director of the secondary education, division- Vindhyachal which categorically states that after demise of the pensioner, pension dues may be paid to his wife Vidya Devi.5-Fourth page of the attached PDF document is the death certificate of the diseased Rajendra Pratap Singh which must be perused by the Honourable Sir. 6-Fifth and sixth pages of the attached PDF document are the PAN cards and Aadhar Cards of Rajendra Pratap Singh and Vidya Devi. Honourable Sir may take a glance at these documents.7-Seventh page of the attached PDF document is the Bank passbook details of the Rajendra Pratap Singh and Vidya Devi which must be taken into account to process the pension at the further stage. Sir, District Inspector of School, District Mirzapu

Department -माध्यमिक शिक्षा परिषद्Complaint Category -

नियोजित तारीख-07-08-2021शिकायत की स्थिति-

Level -जोनल/क्षेत्रीय स्तरPost -अपर सचिव

प्राप्त रिमाइंडर-

प्राप्त फीडबैक -दिनांक को फीडबैक:-

फीडबैक की स्थिति -

संलग्नक देखें -Click here

नोट- अंतिम कॉलम में वर्णित सन्दर्भ की स्थिति कॉलम-5 में अंकित अधिकारी के स्तर पर हुयी कार्यवाही दर्शाता है!

अग्रसारित विवरण :

क्र.स. सन्दर्भ का प्रकार आदेश देने वाले अधिकारी प्राप्त/आपत्ति दिनांक नियत दिनांक अधिकारी को प्रेषित आदेश स्थिति

1 अंतरित ऑनलाइन सन्दर्भ 31-07-2021 07-08-2021 अपर सचिवजोन -बनारस अनमार्क

Beerbhadra Singh

To write blogs and applications for the deprived sections who can not raise their voices to stop their human rights violations by corrupt bureaucrats and executives.

2 Comments

Whatever comments you make, it is your responsibility to use facts. You may not make unwanted imputations against any body which may be baseless otherwise commentator itself will be responsible for the derogatory remarks made against any body proved to be false at any appropriate forum.

  1. श्री मान जी मिर्ज़ापुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय यह स्पस्ट करे की रमवंती इण्टर कॉलेज में परिवारिक पेंशन के लिए कितने लोगो का प्रार्थना पत्र विद्यालय द्वारा अग्रसारित किया गया है श्री मान जी अग्रिम कार्यवाही के नाम पर रूपया ५००० घुस मांगा गया जो की प्रार्थी द्वारा असमर्थता व्यक्त की गयी यहां बहुत बड़ा खेल हो रहा है मामले में जांच अधिकारी नामित करे जिससे इस भ्र्ष्टाचार का पर्दाफास हो सके ट्रेज़री कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है श्री मान जी प्रकरण विधवा का है

    ReplyDelete
  2. जब इस मनह स्थिति में सरकारी कर्मचारी जिएंगे वे जो भी कार्य करें उसका उन्हें सुविधा शुल्क मिले तो कैसे सिस्टम चलेगा और सरकार इस चीज को रोकना नहीं चाहती क्योंकि नेता भी तो हमारे ही समाज से आते हैं उनके मनह स्थित सामान्य जनता से अलग कैसे हो सकते हैं कोई बहुत बड़े सिद्धांत वाले तो है नहीं आजकल तो अपराधी भी नेता बन जाते हैं तो जिसकी मनाह स्थित पहले ही अपराध वाली है वहां अच्छा जनता का नेता कैसे हो सकता है प्रस्तुत प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर में व्याप्त अराजकता को दर्शाता है

    ReplyDelete
Previous Post Next Post